* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 18 अगस्त 2025.
मिशन ग्रीन सिटी समिति ने 17 अगस्त को महाराजा अग्रसेन आईटीआई कॉलेज के सामने रिको एरिया में पौधरोपण कर नयी साइट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 80 पौधे लगाए गए जो शहर को हरित और स्वच्छ बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में पूर्व महानरेगा जिला लोकपाल अनिल धानुका, राज्य बीज भंडार के प्लांट मैनेजर प्रेम कुमार, समिति संरक्षक दीनदयाल पिलानिया, संतोष नोखवाल, अशोक सोनी, विक्रम सिंह, दीपक शर्मा, सुनील सोनी, मुकेश सोनी, रवि मुन्दड़ा, छगन, सुनील, नरेंद्र, अमित, विद्याधर जोशी, अमन सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।०0०
****