शनिवार, 16 अगस्त 2025

लवली सिडाना अध्यक्ष निर्वाचित:सूरतगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन गठित

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 16 अगस्त 2025.

 सूरतगढ़ के मेडिकल स्टोर संचालकों  द्वारा  'सूरतगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन' का गठन किया गया। सर्वसम्मति से अध्यक्ष नागपाल मेडिकल स्टोर के संचालक लवली सिडाना सहित कार्यकारिणी चुनी गई।

कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष धर्मपाल,मोनू कालड़ा,सचिव  सुरेंद्र वर्मा, सहसचिव बंशी पारीक,कोषाध्यक्ष पवन मुंजाल,कानूनी सलाहकार विवेक सेतिया,खेल मंत्री राजेश झोरड़,प्रवक्ता विनोद जाखड़,पीआरओ रमेश ज्याणी,मिडिया प्रभारी विशाल दुआ को चुना गया। एसोसिएशन में संरक्षक हंसराज भांभू , पवन तावणिया,विनोद छाबड़ा,भागीरथ गोदारा,अशोक धमीजा,भजन लाल छाबड़ा को बनाया। 

कार्यकारिणी में अमित बंसल,प्रेम कटारिया,सनी सिडाना, राजेंद्र बराड़,गौतम सैनी,राधे सारस्वत, सुभाष गेदर,मदन सुथार को सदस्य बनाया।





* स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की संध्या में होटल गोल्डन इन में कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अशोक नागपाल ने सभी को शुभकामनाएं देते बड़ा आग्रह किया कि एसोसिएशन बढते नशे को रोकने में कार्य कर समाज को युवाओं को नशा मुक्त बनाए और नशे से दूर रखे। एसोसिएशन ने शहर में नशे को जड़ से खत्म करने की शपथ ली। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न संगठनों व एसोसिएशनों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।  कार्यक्रम में जिले की केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अमित सिहाग आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन सुभाष सिहाग ने किया।०0०


यह ब्लॉग खोजें