शुक्रवार, 15 अगस्त 2025

शानदार रहा:श्रीगंगानगर स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025

 

*स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। आपातकाल लोकतंत्र सेनानियों व वीरांगनाओं ने भी समारोह में भाग लिया।*

* करणीदानसिंह राजपूत *समारोह से रिपोर्ट.

श्रीगंगानगर, 15 अगस्त 2025.
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) का मुख्य जिला समारोह शुक्रवार को डॉ.
भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के खेल प्रांगण में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने ध्वजारोहण किया। जिलाकलेक्टर साफा धारण किए हुए थी।



 जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एनसीसी सीनियर छात्रा, एनसीसी सीनियर छात्र, हिन्दुस्तान स्काउट और भारत स्काउट गाईड की टुकड़ियों ने भाग लिया।








एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार ने राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया।
कार्यक्रम में सांसद श्री कुलदीप इंदौरा, श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक, जिला प्रमुख श्रीमती कविता, गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, सादुलशहर विधायक श्री गुरवीरसिंह बराड, जिला कलक्टर, एसपी डॉ. अमृता दुहन सहित अन्य ने उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने आर्कषक व्यायाम प्रदर्शन किया।          
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहाणी चिल्ड्रन एकेडमी, बिरला पब्लिक स्कूल, टाइनी टॉटस के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्थाओं, व्यक्तियों, कार्मिकों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।




श्री जयदीप बिहाणी ने समारोह में पुलिस प्रशासन को 10 मोटरसाइकिल भेंट करते हुए वाहनों की चाबियां एसपी डॉ. अमृता दुहन को सौंपीं। साथ ही प्लास्टिक मुक्त श्रीगंगानगर अभियान की शुरूआत करते हुए श्री जयदीप बिहाणी ने कहा कि एक लाख थैले वितरित किए जाएंगे। समारोह में थैलों का वितरण प्रदर्शन भी किया गया।


 कार्यक्रम में एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, आरएए श्री कैलाश शर्मा, यूआईटी सचिव श्री अशोक असीजा, एसडीएम गंगानगर श्री गौतम नयन, नगरपरिषद आयुक्त श्री रविन्द्र यादव, प्रशिक्षु आईएएस अदिती यादव, डॉ. अजय सिंघला, श्री विजय कुमार, श्री हरीश मित्तल, श्री रघुवीर प्रसाद शर्मा, श्री रामेश्वरलाल, श्री ऋषभ जैन, श्रीमती कविता सिहाग, श्री वीआई परिहार, श्री विजय शर्मा, श्री राकेश दुलार, श्री संजय गर्ग, श्री गिरजेशकांत शर्मा, श्री शरणपाल सिंह मान, श्री रतनलाल गणेशगढिया, श्री लक्की दावड़ा, श्री सीताराम मौर्य, श्री श्याम धारीवाल, श्री मुकेश गोदारा, श्री क्रांति चुघ, डॉ. बृजमोहन सहारण, श्रीमती अंजू सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे।
मार्चपास्ट में दक्ष टुकड़ियों में राजस्थान पुलिस महिला प्रथम, राजस्थान पुलिस पुरूष द्वितीय, आरएसी तृतीय, अदक्ष में एनसीसी सीनियर छात्रा प्रथम, एनसीसी सीनियर छात्र द्वितीय, हिन्दुस्तान गाइड तृतीय स्थान पर रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बिहाणी चिल्ड्रन एकेडमी प्रथम, टाइनी टॉटस द्वितीय, बिरला पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
---------
                        सूचना केन्द्र में किया ध्वजारोहण
श्रीगंगानगर, 15 अगस्त। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) का पर्व समारोहपूर्वक मनाया गया। सहायक निदेशक श्री अनिल कुमार शाक्य ने प्रातः ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित, श्रीमती ज्योति, श्री राजेश सोलंकी, श्री सुरेश, श्री राजवीर, श्री राजाराम सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।o0o





---------


यह ब्लॉग खोजें