मंगलवार, 19 अगस्त 2025

नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर सेमिनार

 

सूरतगढ़, 19 अगस्त 2025.

स्व. श्री गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय, सूरतगढ़ में  नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक विशेष सेमिनार एवं नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नई किरण नशा मुक्ति केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) तथा रोवर-रेंजर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद सभागार में संपन्न हुआ।

 मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय चिकित्सालय, सूरतगढ़ से नशा मुक्ति अभियान के काउंसलर  दीपक शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में नशे के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला और छात्रों को बताया कि वे अपने पारिवारिक एवं सामाजिक परिवेश में नशा पीड़ित व्यक्तियों को किस प्रकार परामर्श व सहयोग देकर नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित कर सकते हैं।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि युवाओं को समाज में व्याप्त इस कुरीति के खिलाफ जागरूकता फैलानी चाहिए। उन्होंने नशा पीड़ित व्यक्तियों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार अपनाते हुए उचित काउंसलिंग एवं उपचार हेतु प्रेरित करने पर बल दिया।




इस अवसर पर नई किरण नशा मुक्ति केंद्र संयोजिका चंद्रकला एवं सुश्री पारुल भटेजा, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी  लक्ष्मी नारायण पारीक तथा  सरस्वती देवी , एनसीसी प्रभारी  राजन सिंह, रेंजर लीडर चंद्रकला तथा सहायक आचार्य डॉ. अर्चना तंवर उपस्थित रहे। मंच संचालन का दायित्व डॉ. गौरीशंकर निमीवाल ने निभाया।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई तथा उन्हें समाज में नशा मुक्ति अभियान के सक्रिय वाहक बनने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रभारी लेफ्टिनेंट राजन सिंह ने  नशा न करने व नशा मुक्त समाज बनाने की सभी को शपथ दिलाई। 

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में जागरूकता एवं सकारात्मक सोच विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय युवा योजना प्रभारी लक्ष्मी नारायण पारीक ने अतिथियों,वक्ताओं व विद्यार्थियों का आभार जताया।

 (श्रीमती चंद्रकला,

सहायक आचार्य  व प्रभारी 

"नई किरण नशा मुक्ति केंद्र"

 स्वर्गीय श्री गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय, सूरतगढ़)

००००००



०००००

यह ब्लॉग खोजें