शनिवार, 9 अगस्त 2025

जिला कलेक्टर मंजू को राखी बांधी.

* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर 9 अगस्त 2025.

रक्षाबंधन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने जिला कलेक्टर मंजू के निवास पर पहुंचकर उन्हें राखी बांधी और पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस विशेष मुलाकात में बीके विजय ने कलक्टर मंजू  और उनके परिवार को ब्रह्माकुमारीज की सेवाओं का परिचय देते हुए रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व को समझाया।

 बीके ऊषा ने आत्म-स्मृति का तिलक लगाकर और राखी बांधकर कलक्टर को प्रेम और शांति का संदेश दिया। परिवार के सभी सदस्यों ने इस मुलाकात को स्नेह और नम्रता के साथ स्वीकार किया। ब्रह्माकुमारीज की ओर से कलक्टर मंजू को माउंट आबू स्थित मुख्यालय के दर्शन हेतु विशेष निमंत्रण दिया गया। साथ ही, ईश्वरीय सौगात भेंटकर उनके कार्यों की सराहना की गई।

यह आयोजन न केवल रक्षाबंधन की पवित्रता को दर्शाता है, बल्कि आध्यात्मिकता और सामाजिक सेवा के प्रति ब्रह्माकुमारीज के समर्पण को भी उजागर करता है।०0०






०००००

यह ब्लॉग खोजें