राष्ट्रीय वाल्मीकि अधिवेशन हनुमानगढ़ में 14 जुलाई 2024 को होगा.
* करणीदानसिंह राजपूत *
हनुमानगढ 28 जून 2024.
राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रान्तिकारी मोर्चा, हनुमानगढ के जिलाध्यक्ष विनोद कण्डा तथा शहर अध्यक्ष विनोद अठवाल ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर सूचित किया है कि दिनांक 14.07.2024 को दोपहर 12ः00 बजे मोर्चा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. शान्तिलाल जावा की अध्यक्षता में हनुमानगढ जंक्शन स्थित वाल्मीकि धर्मशाला में ‘‘राष्ट्रीय वाल्मीकि अधिवेशन‘‘ का आयोजन होगा।
इस दौरान उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, झारखण्ड, गुजरात, पश्चिमम बंगाल आदि प्रान्तों से मोर्चा के पदाधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में डाॅ. प्रेमचन्द बैरवा उप मुख्यमंत्री, राजस्थान तथा हनुमानगढ के विधायक श्री गणेशराज बंसल व केबिनेट मंत्री दर्जा (मध्यप्रदेश) श्री प्रताप करोसिया, मुख्य अतिथि स्वरूप शिरकत करेंगे।
श्री सुमित रणवा सभापति नगरपरिषद हनुमानगढ अतिविषिष्ट अतिथि व डाॅ. धर्मसिंह मीणा, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र पारीक, पूर्व उप सभापति नगीना बाई, पार्षद श्री गुरदीपसिंह बराड़, मोर्चा के प्रधान राष्ट्रीय महामंत्री श्री भारत भूषण, राजस्थान प्रदेष अध्यक्ष श्री इन्द्रमल बारासा, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग राजस्थान के पूर्व सदस्य श्री सत्यनारायण भूमल्या, सफाई मजदूर संघ के प्रदेषाध्यक्ष श्री राजकुमार गठेरा, महाराष्ट्र शासन दलित मित्र श्री कविराज संघेलिया विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में शिक्षा/सांस्कृतिक/खेल/सामाजिक /राजनैतिक क्षेत्र में विशेष उपलब्धि अर्जित करने वाले समाज की प्रतिभाओं को ‘‘समाज गौरव सम्मान‘‘ प्रदान कर सम्मानित जायेगा।०0०