तोड़े अतिक्रमणों की लाखों की सामग्री सरकारी.सुरक्षित रखना ईओ की जिम्मेदारी.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 27 जून 2024.
नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा के आदेश पर आज वार्ड नं 4 में बीसियों बड़े बड़े अतिक्रमण ध्वस्त किये गये। आज बीस पच्चीस लाख की रूपये की ईंटे, लोहे के दरवाजे, गाडर,टिन आदि सामग्री मिली। तोड़े गए अतिक्रमणों की लाखों की सामग्री सूचीबद्ध करना नगरपालिका स्टोर में सुरक्षित रखना और विधिवत नीलाम करना अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी होती है। अतिक्रमण से मिली सामग्री खुर्दबुर्द नहीं की जा सकती। अतिक्रमण की सामग्री सैंकड़ों में नहीं लाखों मे होती है। नगरपालिका अतिक्रमण तोड़ने की विडिओग्राफी भी करवाती है जिससे मालुम पड़ता है कि किस प्रकार की कितनी सामग्री मिली।
इससे पहले 3 मई 2024 को भी 8 बड़े अतिक्रमण तोड़े गए थे। ईओ पूजा शर्मा ने सामग्री जब्त करने का कहा था। उस दिन भी करीब 15 लाख रूपयों की ईंटे दरवाजे लोह सामग्री मिली थी।
* अतिक्रमण तोड़ने से मिली सामग्री करीब 35-40 लाख रूपये नगरपालिका कोष में आय हुई।असली कीमत नीलामी से ही सामने आती है।०0०