शनिवार, 29 जून 2024

अबअखबारों की खैर नहीं. सांध्य ज्योति दर्पण पर सीबीआई द्वारा केस

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सरकारी विज्ञपन लेने के लिए प्रसार संख्या फर्जी रूप में बढा कर दस्तावेज बनाने के मामले में जयपुर सहित कुछ और स्थानों से निकलने वाले सांध्य ज्योति दर्पण के विरूद्ध सीबीआई ने शुक्रवार 28 जून 2024 को मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा षड्यंत्र रचने,कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इस्तेमाल करने की भादंसं की धाराओं 120 बी,420, 467,471 में दर्ज किया गया है। अखबार की मालिक निदेशक सरोज शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। सन् 2019 में भरतपुर और अलवर संस्करणों की संख्या बढा कर बिक्री दिखाई गई।

👍 आजकल अनेक अखबारों की संख्या केवल फाईल कापियां छपवाना ही हो रहा है। 

जिलों में भी अनेक अखबारों में यह सब हो रहा है। मालिक फाईल कापियां ही छपवाते हैं। अनेक साप्ताहिक अखबारों के कार्यालय झोले में चल रहे हैं। न दफ्तर न रोकड़ बही,न कार्यालय में प्रतियां। विज्ञापन मिलता है तब उसकी प्रतियां छाप कर डीआईपीआर से भुगतान उठा लेते हैं।

* इस कारण से जो सही में अखबार निकालते हैं वे विज्ञापनों की कमी से प्रभावित हो दम तोड़ रहे हैं।


०0०





यह ब्लॉग खोजें