महाराणा प्रताप की प्रतिमा के आगे अब पानी क्यों भरने लगा.ईओ पूजा शर्मा बताएं.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 29 जून 2024.
महाराणा प्रताप की प्रतिमा के आगे आज हुई बरसात से पानी भर गया जिसका निकास पास के नाले में नहीं हुआ। पहले कभी यहां पानी जमा नहीं रहता था। नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा बताएं कि यहां पानी क्यों भरा?
अभी यहां सड़क मरम्मत कार्य हुआ है। अभियंता ने और मिस्त्री ने लेवल नहीं देखा।०0०