बुधवार, 31 मई 2023

उदयपुर की दक्षिता बनी राज्य सीनियर महिला शतरंज में चैंपियन.

30  मई 2023.

उदयपुर की दक्षिता कुमावत ने जयपुर में आयोजित राजस्थान राज्य सीनियर महिला शतरंज के आख़िरी चक्र में जयपुर की सौम्या जैन को हराकर और अपने सभी मैच जीतकर, 7 में 7 अंक हासिल कर राज्य सीनियर महिला शतरंज प्रतियोगिता की विजेता बनी। जयपुर की आशी उपाध्याय ने जयपुर की ही इलाक्षि श्रीवास्तव को हराकर छह अंकों के साथ उपविजेता बनी। इसी क्रम में उदयपुर की अद्विका सरूपरिया, आन्या चावत और कियाना परिहार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 5 अंकों के साथ नौवा, 4.5 अंकों के साथ दँसवा और 4.5 के साथ ग्यारहवाँ स्थान हासिल किया।


  ज़िला शतरंज संघ के सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया की उदयपुर की दक्षिता कुमावत राष्ट्रीय सीनियर महिला शतरंज प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।०0०




 



 

यह ब्लॉग खोजें