मंगलवार, 30 मई 2023

सूरतगढ:पार्षदों ने नगरपालिका बैठक आयोजित करने की मांग

 

*  करणीदानसिंह राजपूत *

 सूरतगढ़ 30 मई 2023.

 नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश कालवा द्वारा नगरपालिका की साधारण बैठक काफी समय से नहीं बुलाए जाने के बाद अब पार्षदों ने बैठक आयोजित करने की मांग की है।

 पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को यह पत्र दिया है। अध्यक्ष को यह सूचना मिलने के बाद 7 दिन में अगर बैठक आयोजित नहीं होगी तो अधिशासी अधिकारी बैठक आयोजित करने की सूचना नियमानुसार जारी करेगा।

उसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष द्वारा की जाएगी। पार्षदों ने मीटिंग का एजेंडा भी लिखा है जो  उस में रखने हैं।०0०

*****




यह ब्लॉग खोजें