गुरुवार, 7 नवंबर 2019

बड़ी खबर:श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन वाया जयपुर 9 नवंबर को शुरू होगी

** करणीदानसिंह राजपूत **

श्रीगंगानगर, 7 नवम्बर 2019.

श्रीगंगानगर से बान्द्रा टर्मिनस (वाया जयपुर)के लिये सीधी रेल सेवा 9 नवम्बर शनिवार से शुरू होगी। रेल मंत्रालय की ओर से इस गाड़ी को हरी झण्डी मिल चुकी है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य  भीम शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने इसके लिये अधिसूचना जारी कर दी है। 

यह गाड़ी इलाका वासियों के लिये बहुउद्देश्यीय ट्रेन साबित होगी। श्रीगंगानगर से जयपुर जाने वालों  को तो राहत मिलेगी, साथ ही गुजरात के अहमदाबाद, बडौदा, सूरत के कपड़ा व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

श्रीगंगानगर से जयपुर के लिये वाया  हनुमानगढ, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चुरू, सीकर बहुप्रतीक्षित ट्रेन को शुरू किया जाना पिछले कई दिनों से प्रस्तावित था। इसके लिये रेल प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है। ट्रेन के लिये रैक श्रीगंगानगर पहुंच चुका है। इस ट्रेन से रेलयात्रियों को जयपुर जाने की सुविधा तो होगी ही साथ ही रेलवे द्वारा प्रस्तावित रूट के अनुसार श्रीगंगानगर से हनुमानगढ, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चुरू, सीकर के यात्री आसलपुर जोबनेर, फुलेरा जंक्शन, नरेना, किशनगढ, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड़, सोमेसर, जवाई, रानी, फालना, जवाईबांध, मोरीबेरा, नैना, पिण्डवाड़ा, स्वरूपगंज, आबूरोड़, पालनपुर जंक्शन, छापी, सिद्धपुर, ऊंझा, मेहसाना जंक्शन, कलोल, साबरमती, अहमदाबाद जंक्शन, नदियाड़ जंक्शन, आणन्द जंक्शन, बडोदरा जंक्शन, भरूच जंक्शन, अंकलेश्वर जंक्शन, सूरतए नवसारी, वापी, डहाणु रोड़, बोरिवली व अंधेरी स्टेशन के लिये श्रीगंगानगर से सीधी यात्रा कर सकेगें। इस ट्रेन में श्रीगंगानगर से बान्द्रा टर्मिनल का सफर करीब-करीब 1610 किलोमीटर को होगा। श्रीगंगानगर से गाड़ी संख्या 19708 रात्रि प्रतिदिन 9.40 बजे रवाना होने के बाद अगले दिन प्रातः 8.30 बजे जयपुर पहुंचने के बाद वहां से 8.50 बजे रवाना होकर करीब 33 घंटे का सफर तय कर गाड़ी तीसरे दिन प्रातः 6.35 बजे बान्द्रा टर्मिनल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19707 बान्द्रा टर्मिनल से प्रतिदिन रात्रि 8.55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन प्रातः 7.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचा करेगी। श्री गंगानगर जयपुर के मध्य यह ट्रेन सादुलपुर, हनुमानगढ़, टिब्बी, ऐलनाबाद, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चूरू, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर, रींगस, गोविंदगढ़, चैमू, डहर का बालाजी स्टेशन पर ठहराव करेगी।

...........






यह ब्लॉग खोजें