स्वतंत्रता दिवस की देशभक्ति भरी सांस्कृतिक पूर्व संध्या
* प्रस्तुतकर्ता-करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 14 अगस्त2018.स्व
जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने कहा कि शहादत को सलाम कार्यक्रम के तहत बनाई गई मानव श्रृंखला में जिस तरह से विद्यार्थियों, अभिभावकों व आम नागरिकों ने बढ चढ कर उत्साह से भाग लिया वे सभी बधाई के पात्रा है।
जिला कलक्टर मंगलवार को स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या पर महाराजा गंगासिंह स्टेडियम के बहुउद्धेशीय हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होने कहा कि आज मानव श्रृंखला में जिस तरह से उत्साह के साथ नगारिकों ने भाग लिया है, यह शहीदों के लिए सची श्रृद्धाजंली है, इसके अलावा सीमाओं पर डटे जवानों के साथ एक-एक नागरिक खडा होने का संदेश देता है। उन्होने कहा कि शहीदों व उनके परिवारजनों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होने कहा कि गंगानगर जिले के लोग देश भक्ति के लिए अपनी विशिष्ट पहचान रखते है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेटियन इन्टरनेशनल स्कूल, गुप्ता बाल भारती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुड शैफर्ड पब्लिक स्कूल, जगदम्बा अंध विद्यालय, जुबिन स्पास्टिक मूक बधिर विद्यालय, सनातन धर्म बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बी.डी.आई.एस., श्रीगुरूनानक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोजगे पब्लिक स्कूल, गुरू हरकिशन पाब्लिक स्कूल, श्री आत्म बल्लभ जैन पब्लिक स्कूल, बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय, फलोराडेल पब्लिक स्कूल, राजेन्द्र चिल्ड्रन एकेडमी, अर्सिया पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर व जवाहर नवोदय विद्यालय महियावाली के छात्रा-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री नखत दान बारहठ, नगर परिषद आयुक्त सुनीता चौधरी, यूआईटी सचिव श्री कैलाशचंन्द शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक श्रीमती मंजू नैण गोदरा, प्राचार्य एवं अभिभावकों सहित गणमान्य नागरिक तथा छात्रा-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा व डॉ0 शीतल ने किया।
---------