सूरतगढ:सारस्वत (श्री कुंडिया) समाज की धर्मशाला दुकानों का बिजली कनेक्शन काटा जाए:समिति कि मांग
सूरतगढ 14-8-2018.
सारस्वत (श्री कुंडिया) समाज समिति की ओर से एक पत्र जोधपुर विद्युत वितरण निगम जोधपुर के सूरतगढ़ अधिशासी अभियंता को दिया गया। जिसमें मांग की गई कि समाज की धर्मशाला में बनाई गई दुकानों में दिए बिजली कनेक्शनों को तुरंत काटा जाए।
विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध रूप से बिजली कनेक्शन दिए जाने का लिखा गया है और संबंधित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है।
यह पत्र आज समाज की समिति के अध्यक्ष बद्री प्रसाद बन्नानी और महासचिव श्याम सुंदर शर्मा की ओर से दिया गया।
पत्र पर अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
अध्यक्ष व महासचिव ने बताया कि धर्मशाला के रूप में ही छूट कीमत पर नगरपालिका से जमीन ली गई थी लेकिन कुछ लोगों ने अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर लिया व बिजली कनेक्शन भी ले लिए। समिति ने दुकानों को तुड़वाने की मांग कर रखी है।