स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान:121 लोगों ने किया रक्तदान
72वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्क्षय में सरदार पटेल सेवा समिति, सूरतगढ़ व ग्राम अमरपुरा जाटान के समाजसेवी सतनाम सिंह बराड़ एवं गुरविन्द्र सिंह तथा उनके साथियों के सहयोग से सरदार पटेल मार्केट में दिनांक 15 अगस्त, 2018 को समिति का दूसरा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन सेवा निवृत डॉ. दलीप सिंह सिहाग ने किया। समिति के अध्यक्ष ओम चाहर के अनुसार शिविर में मैत्री ब्लड बैंक, सूरतगढ़ द्वारा डॉ. टी.एल. अरोड़ा व निदेशक सुनील योगी के सानिध्य में 121 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। बृजेन्द्र बिश्नोई, अनु चौधरी, कोमल माखिजा ने रक्तसंग्रहण में सहयोग किया। समिति के सचिव कमल प्रकाश पारीक के अनुसार सेवा निवृत ए.एस.आई. हंसराज सुथार व महावीर इन्टरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष संजय बैद ने शिविर का अवलोकन किया। शिविर में कोच अतुल यादव, जेठनाथ तंवर, दयाराम धींगड़ा, राजीव सारस्वत, हेमप्रकाश भूत, पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुभाष भूकर, चन्द्रभान इंदलिया, विजेन्द्र नैण, अनिल स्वामी, दीवान चन्द ओस्तवाल, भूपेन्द्र सिहाग, पृथ्वीराज वर्मा, राजेन्द्र मिस्त्री, देवेन्द्र सिंह, रमेश भाटी, मनोज शर्मा, विष्णु कारगवाल, जाकिरहुसैन, राजेश वर्मा का विशेष सहयोग रहा। ब्लड बैंक व समिति द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहनस्वरूप प्रशस्ति-पत्र व उपहार प्रदान किये गये।