श्री गोपाल खडगावत सहायक प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट सम्मानित:श्रीगंगानगर स्वतंत्रता दिवस समारोह:
श्रीगंगानगर 15-8-2018.श्री गोपाल खडगावत सहायक प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट को स्वतंत्रता दिवस समारोह में माननीय सुरेंद्रपालसिंह टीटी एवं जिला कलेक्टर श्री ज्ञानाराम ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री गोपाल खडगावत को उत्कृष्ट राजकीय सेवा के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त 2018 को सम्मानित किए जाने पर लख लख बधाइयां।
श्री गोपाल खडगावत 'कैलेंडर बाबू' के नाम से भी ख्यातिप्राप्त हैं। खडगावत जी 33 वर्षों से हस्तलिखित कैलेंडर वितरित करते रहे हैं जिसमें राजकीय अवकाश भी दिए हुए होते हैं। वर्तमान वर्ष 2018 का कैलेंडर यहां दिया जा रहा है।