अशोक चांडक का कांग्रेस में प्रवेश:श्रीगंगानगर में कांग्रेस का वजन बढा:
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की अध्यक्षता में जयपुर में दिनांक 21-8 2018 को हुए एक कार्यक्रम मेंअशोक चांडक श्रीगंगानगर का कांग्रेस पार्टी में प्रवेश हुआ।
अशोक चांडक गंगानगर के नामी उद्योगपति हैं I वे नगर परिषद के चेयरमैन अजय चांडक के बड़े भाई है I चांडक परिवार का श्री गंगानगर की राजनीति में दबदबा रहा है I
नगर परिषद चेयरमैन अजय चांडक भाजपा की टिकट पर पार्षद बने थे और भाजपा के समर्थन से ही वे नगर परिषद के चेयरमैन चुने गए थे I मगर बाद में अजय चांडक को भाजपा ने पार्टी से निष्काषित कर दिया था I चांडक परिवार और भाजपा के संबंधों में खटास चल रही है I विधानसभा सभा चुनाव 2018 के कुछ समय पहले अजय चांडक के कांग्रेस में जाने से श्रीगंगानगर की राजनीति के पक्ष और विपक्ष में खलबली मच गई है I आगामी चुनाव में यह प्रवेश असरदार होगा।
विधानसभा चुनाव में अशोक चांडक के कारण कांग्रेस पार्टी को बड़ा लाभ मिलना तय है I
संभावनाएं यह भी जताई जा रही है कि चांडक परिवार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में उतर सकता है I
चांडक का बयान आया है कि वे बिना शर्त के कांग्रेस में आए हैं।मगर राजनीति में ऐसे बयान कोई सच्चाई व्यक्त नहीं करते।