श्रीगंगानगर सीट कांग्रेस में चल रहा तूफान:अरोड़ा को टिकट से टालना बहुत मुश्किल:
- पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिये संकेत, जयपुर में पूर्व सीएम से मिले अरोड़ा समाज के कश्मीरीलाल जसूजा ओर शिवदयाल गुप्ता-
श्रीगंगानगर 22-8-2018.
श्रीगंगानगर शहर से जयपुर तक श्रीगंगानगर विधानसभा सीट खासी चर्चा बनी हुई हैं। अरोड़ा,वणिक,जाट व ब्राह्मण समुदाय के नाम टिकटार्थियों में हैं और हर रोज नया नाम हलचल मचा देता है।
श्रीगंगानगर में मुख्य जातिगत समीकरण के तहत अरोड़ा समाज के उम्मीदवार को ही टिकट देने की बात तय मानी जा रही हैं। पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री ओर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष शैलजा ने भी अपने एक बयान में यह बात कहीं थी, तो वहीं आज जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इसके संकेत दिये हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो श्रीगंगानगर से अरोड़ा समाज के चहेते ओर वरिष्ठ पदाधिकारी कश्मीरीलाल जसूजा को उम्मीदवार बनाया जा सकता हैं। फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
ने टिकट के लिये प्रयासरत्त कांग्रेसियों को फिल्ड में जाकर कार्य करने को कहा हैं। वहीं बुधवार को जयपुर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आये बुलावे पर जयपुर पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कश्मीरीलाल जसूजा ओर ब्लाक कांग्रेस कमेटी (देहात) के अध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य प्रदेश नेताओं से बातचीत की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने श्रीगंगानगर जिले का फीडबैक लिया ओर अरोड़ा समाज की मंशा पर यह बोलते हुए मुहर भी लगा दी कि आना वाला समय आपका भी हो सकता हैं, क्योंकि जिसके पास ज्यादा जनाधार होगा, टिकट वहीं ले जायेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कश्मीरीलाल जसूजा ने मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम गहलोत को बताया कि श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा जनाधार अरोड़ा बिरादरी का हैं ओर वे काफी समय से टिकट के लिये प्रयासरत्त हैं एवं उनकी समाज में भी पैठ बहुत अच्छी हैं ओर तो ओर पिछली बार टिकट नहीं मिलने के बाद भी उन्होंने कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ा था, हालांकि कई लोग पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव में खड़े हो गये थे, लेकिन उन्होंने आजतक कभी ऐसा नहीं किया। हमेशा कांग्रेस का सच्चा सिपाही बनकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जिताने में जी-जान लगा दिया था। वहीं अब फिर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसलिये श्रीगंगानगर विधानसभा सीट से अरोड़ा समाज को टिकट दी जायें, यहीं समाज की मांग हैं। मुलाकात के दौरान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कश्मीरीलाल जसूजा से पूर्व सीएम गहलोत ने चुनावी तैयारियों के बारे में समीक्षा की तो जसूजा ने गहलोत को आश्वसत किया इस बार श्रीगंगानगर जिले के सभी विधानसभा सीटें कांग्रेस के ही झोली में आयेगी, जिसके लिये कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी ओर सदस्य एकजुटता के साथ कार्य कर रहे हैं, आने वाला समय कांग्रेस का ही होगा।