रविवार, 1 सितंबर 2019

पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत के पुत्र व पुत्रवधु रवि-साक्षी अमेरिका पहुंचे


*रविप्रतापसिंह और पत्नी साक्षी अमेरिका पहुंचे.*

सूरतगढ़ 2 सितंबर 2019.सीनियर सोफ्टवेयर इंजीनियर रविप्रतापसिंह एक प्रोजेक्ट पर अध्ययन के लिए अमेरिका गए हैं। रवि Fiserv (इंडिया) में सीनियर सोफ्टवेयर इंजीनियर हैं। अमेरिका के न्यूजर्सी स्टेट के शानदार लोकेशन  पारसीपैनी में रहेंगे। रवि की पत्नी साक्षी अरोरा भी अमेरिका साथ गई हैं। साक्षी भी सोफ्टवेयर इंजीनियर है।

*************

यह ब्लॉग खोजें