बसपा की सत्ता प्राप्त करो बाइक रैली व जैतसर सभा
* कांग्रेस, भाजपा की बंदरबांट को जनता अब समझ चुकी हैं - डूंगरराम गेदर*
- करणीदानसिंह राजपूत -
सूरतगढ़ -21जून 2018.
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय सत्ता प्राप्त करो संकल्प बाइक रैली" जिला परिषद सदस्य श्री डूंगरराम गेदर के नेतृत्व में गांव 7 LC से प्रातः 8:30 बजे रवाना होकर मघेवाली ढाणी, किकर वाली जोहड़ी, मानेवाला, सादकवाला, 3 चक ,8चक ,7 SGM, 9 SGM, सरदारगढ़ ,हिंदो, सरूपसर ,से होकर शाम को धानक मोहल्ला जैतसर में पहुंचकर जनसभा की गई । इससे पूर्व रैली के दौरान गांव में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डूंगरराम गेदर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा की बंदरबांट को लोग अब समझने लगे हैं , तथा लगातार जन आंदोलनों से किसान, मजदूरों में जागृति आई है ,गेदर ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान, मजदूर, बेरोजगारों और व्यापारियों का दमन करने वाली सरकार हैं । इनकी नीतियां किसान हितेषी न होकर, पूंजीपतियों के पक्ष में है ,उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्ज माफी और सिंचाई पानी के लिए किसानों द्वारा किए गए आंदोलनो के आगे सरकार को झुकना पड़ा है ,लेकिन अभी भी स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने, आवारा पशुओं के लिए नंदी गौशाला सहित सिंचाई पानी व बिजली के भारी भरकम बिलों की समस्या से निपटने के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है। बसपा के वरिष्ठ नेता रामजीवन मेघवाल ने कहा कि लोग बसपा को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं ,आगरा से पहुंचे राजेंद्र बोगिया ने कहा कि SC, ST का बैकलॉग भरने ,दलितों पर जुल्म ज्यादतिया और महिला अत्याचार रोकने में प्रदेश सरकार विफल रही है, पूर्व प्रदेश सचिव श्रवण सिंगाठिया व मंगल घारू ने ग्रामीणों को इस बार बसपा का साथ देने के लिए हाथ उठाकर संकल्प दिलवाया। बसपा के अमित कल्याणा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं । कार्यक्रम में बसपा जिला महासचिव कालूराम कड़ेला ,नगर अध्यक्ष पवन सोनी,जेठाराम धानका ,महावीर मेघवाल, एडवोकेट लोकेश गहरवार, राकेश शीला, हंसराज भाट ,इंद्राज कालवा, राजा राम बेनीवाल ,भागीरथ नायक ने भी संबोधित किया! रैली के दौरान ग्राम वासियों ने जगह-जगह बसपा नेता डूंगरराम गेदर का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम समापन पर पंचायत समिति सदस्य आदराम मेघवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।