गुरुवार, 28 जून 2018

सिंचाई पानी की कमी: कांग्रेस का सूरतगढ में प्रदर्शन:सीएम को ज्ञापन



श्रीगंगानगर जिले में सिंचाई पानी की  मांग को लेकर आज 28 जून 2018 को कांग्रेस पार्टी सूरतगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

 कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय के आगे नारेबाजी की और वर्तमान सरकार के शासन की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि पानी की कमी से श्रीगंगानगर जिला और इंदिरा गांधी नहर के अलावा भाखड़ा और गंग कैनाल के क्षेत्र में किसान पीड़ित हो रहे हैं। 

इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण के किसानों को जो पानी मिलना चाहिए था वह मिल नहीं पाया है।

राज्य सरकार और बीबीएमबी कि गत बैठक में पंजाब से पानी लेने में नाकाम रही। 

काश्तकार धरना प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं।

भखड़ा,गंग कैनाल आईजीएनपी क्षेत्र के किसानों में राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश और बढा है। खरीफ की फसल बिजाई का अंतिम दौर चल रहा है लेकिन ऐसे समय में पानी की कमी से किसान परेशान है।

उप खंड अधिकारी को जीीी पेश करने वालों में परसराम भाटिया,पूर्व विधायक गंगाजल मील,पूर्व प्रधान परमजीतसिंह रंधावा,अमित कड़वासरा,पूर्व पालिका अध्यक्ष बनवारीलाल, ओम साबनिया,ओम प्रकाश कालवा,सतनाम वर्मा,राय साहब मेहरड़ा,सलीम कुरैशी,रमेश छाबड़ा,आकाशदीप बंसल,किशन आसेरी,त्रिलोकचंद,इरफान भाटी,कमलेश मीणा, जयप्रकाश गहलोत,विनोद चौधरी आदि ने आज प्रदर्शन किया।


यह ब्लॉग खोजें