मंगलवार, 15 नवंबर 2016

क्या सच्च में देश के लिए काम करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं नरेन्द्र मोदी? उत्तर न दें पढें जरूर:

मोदी जी ने देश के लिए घर बार छोड़ा या आरएसएस के लिए छोड़ा था? 
सैनिकों को देश के लिए घरबार छोडऩे वालों में गिनोगे या नहीं?
- मोदी जी ने पैदा किया बहस का नया मुद्दा-
- करणीदानसिंह राजपूत -
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोआ में अपने भाषण में कहा कि उन्होंने देश के लिए घर बार सब कुछ छोड़ दिया। वे आँसू छलका गए। इस बयान पर बहस शुरू है चर्चा शुरू है कि मोदी ने जो कुछ कहा उसमें कितना सच्च है? मोदी ने यह वाक्य या बात कह कर खुद ने ही बहस का मुद्दा बना दिया है।
1.क्या देश के लिए काम करने वाले मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं? इनसे पहले के प्रधानमंत्रियों ने देश के लिए काम नहीं किया था?
2. सैनिक देश के लिए सीमा पर खड़ा है जान हथेली पर लिए सदा मंडराती मौत में। क्या उसकी गणना नहीं होनी चाहिए? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सैनिक जितना खतरा नहीं है। उनकी सुरक्षा का व्यापक प्रबंध है,लेकिन सैनिक की सुरक्षा कितनी है?
3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब अपना घर बार सब कुछ छोड़ा तब वे आरएसएस के सेवक थे और उसी के लिए सब कुछ हुआ था? आरएसएस में भी मोदी अकेले नहीं है जिन्होंने अपना घर बार छोड़ा हो। उनसे पहले हजारों संघ सेवकों ने अपनी कुबार्नियां दी हैं। जनता की भावना को प्रभावित करने के लिए दिया हुआ भाषण ही माना जाना चाहिए।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::

यह ब्लॉग खोजें