श्रीगंगानगर, 25 नवम्बर। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल काटोकी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से जिले भर में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को राजकिय माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा में पुलिस थाना सूरतगढ. सदर द्वारा निशुल्क नशा मुक्ति शिविर एव कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा. रवि कान्त गोयल ने अपने
सम्बोधन में कहा कि नशा आज बहुत तेजी से फैल रहा हैं तथा अपने गिरफत में
युवा पीढी स्त्रा पुरूष स्कूल कालेजो के विद्यार्थियों को ले रहा है। डा.
गोयल ने नशे के दोषो, दुष्प्रभावो की जानकारी भी देते हूए क्षेत्रा में
प्रचलित शराब के सेवन से होने वाली हानियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
शराब पीने से व्यक्ति का लीवर व गुर्दे खराब हो जाते है तथा गुस्सा, उतेजना
आदि बढ. जाते है जिससे सहनशक्ति समाप्त हो जाती है। डा. गोयल ने कहा कि
वैज्ञानिक उपचार द्वारा बिना तकलीफ के शराब सहित अन्य नशों से छुटकारा पाया
जा सकता है। डा गोयल ने शिविर में उपस्थित जन प्रतिनिधी व विद्यार्थीयो को
जीवन भर नशा न करने व नशा छुडवाने की सामुहिक शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम
में मुख्य अंतिथि पुलिस उपअधीक्षक सूरतगढ श्री अयुब खान ने कहा कि समाज
में आज जो अपराध हो रहे है जैसे हत्याये, दुर्घटनाएं, बलात्कार, घरेलु
हिंसा नशे के कारण ही होते है। अतः इस से बचना चाहिए। कार्यक्रम मे लूनायच
प्रधानाध्यापक श्रीमती अनिता पूनियां ने कहा कि विद्यार्थी जीवन किसी भी
व्यक्ति के लिये जीवन का अहम हिस्सा होता है। क्योकि ये व्यक्ति के जीवन का
निर्धारण काल होता है। इसलिये विद्यार्थियों को अपने उज्जवल भविष्य के
लिये नशे से दुर रहना चाहियें।
कार्यक्रम मे श्री हनुमान सिवर
वार्ड पंच ने नशों से दुर रहने का आहावान किया व गाँव मे अपनी तरफ से नशा
रोकने का प्रयास करने को कहा व इस अभियान कि प्रशंसा की
कार्यक्रम
मे श्री सरोज कुमार सहारण, सत्यनारायण सुथार , श्री पवन कुमार, श्रीमती
कुंती चावला, अनुराधा, उमेश कुमारी, कृष्ण कुमार, राजेन्द्र कुमार मिश्रा,
श्री हरदित सिंह, अध्यापकगण व ग्रामवासी सेवादार सरदार बलवंत सिंह,
जितेन्द्र कुमार खालिया ,विकास गोदारा, सुभाष चन्द्र व अन्य ग्रामिणो ने
भाग लिया ।
कार्यक्रम के अन्त में डा गोयल ने नशा पीडित लोगो की जाँच की व उचित परामर्श प्रदान किया।