* करणीदानसिंह राजपूत *
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विदेशी क्रिमिनल सदस्य हरि बॉक्सर का नाम राजस्थान में करोड़ों रू.की फिरौती धमकियां में आ रहा है।
हरि बॉक्सर के नाम से विदेशी फोन से राजस्थान के सूरतगढ़ निवासी विकास गुप्ता को बदल बदल नंबरों से कॉलें आई और कॉलें अटैंड नहीं करने पर एक धमकी ऑडियो संदेश व्हाट्सएप पर आया जिसकी भाषा बहुत खतरनाक थी।
विशाल गुप्ता गुप्ता को 16 जुलाई 2025 को कॉल अटेंड नहीं करने पर ऑडियो मैसेज विदेशी नंबर से मोबाइल पर प्राप्त हुआ जो खतरनाक है।
' विशाल गुप्ता फोन उठा ले, बात कर ले, फायदे में रहेगा। मैं हरी बॉक्सर बोल रहा हूं। बात कर ले वरना नहीं तो तेरे को इतना बड़ा नुकसान दूंगा की जिंदगी में कभी उभर नहीं पाएगा।इतनी बड़ी चोट दूंगा,तेरे समझ में नहीं आएगा, जिंदगी भर की यह क्या हो गया।जितना जल्दी हो सके बात कर ले, कांटेक्ट कर ले।
इस संदेश और पूरे विवरण के साथ विशाल गुप्ता (42 वर्ष) पुत्र देशराज गुप्ता निवासी वसंत विहार कॉलोनी वार्ड नंबर 38 सूरतगढ़ ने सिटी पुलिस थाने में देते हुए 26 जुलाई 2025 को
मुकदमा दर्ज कराया है।
विशाल गुप्ता एक जाने माने प्रसिद्ध ठेकेदार हैं। पुलिस में दी रिपोर्ट में विशाल गुप्ता ने लिखाया की 10 जुलाई को 12 डिजिट से व्हाट्सएप पर विदेशी नं से कॉल आई। उसने बात नहीं की। 16 जुलाई को दोपहर में एक अन्य बदले नंबर से दो बार कॉल आई। उसने बात नहीं कीः व्हाट्सएप पर वाहेगुरु लिखा हुआ आ रहा था। 20 जुलाई को वह अपने माता-पिता को लेकर दिल्ली जा रहा था, नोहर के पास पहुंचे तब 12 डिजिट के विदेशी बदले हुए नंबर से कॉल आई। उसने फिर बात नहीं की तब उसी समय एक ऑडियो मैसेज वाट्सएप पर आया जो इस समाचार के ऊपर दिया गया है।
विशाल गुप्ता दिल्ली में अपनी माता का इलाज करवाने के बाद सूरतगढ़ लौटा और पुलिस थाना सूरतगढ़ सिटी में मुकदमा दर्ज कराया जो बीएनएस में धारा 308/4 और 351/ 2 में दर्ज किया गया। इसकी सूचना एसपी कार्यालय को दी गई।
* विदित रहे की हरि बॉक्सर लॉरेंस गैंग का विदेशी सदस्य है जिसके ऊपर राजस्थान में पुलिस पहले से ही मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है। राजस्थान जयपुर के साइबर क्राइम थाने में दर्ज एक मुकदमे के तहत 13 जुलाई को हरि बॉक्सर गैंग से जुड़े दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।०0०
०0०