* करणीदानसिंह राजपूत *
बकवास लेख! दारू से भी कोई मरता है कभी। डेली डेली ड्रिंक। अकेले या यार दोस्तों,नेताओं, अधिकारियों संग मेलमिलाप और कामकाज के लिए नजदीकियां बढाने का एक प्रभावी नुस्खा। कितने ही प्रकार की सोच। जो पीता है उसके दावों को तर्कों को काटना बहुत मुश्किल होता है।
ऊंचे से ऊंचे रेट की शराब पी और पिलाई टिकट के लिए मगर टिकट नहीं मिली कोई दूसरा ले गया लेकिन दारू की आदत तो पड़ गई।
ठेके टेंडर लेने के लिए पी और पिलाई। पार्टियां दी। टेंडर ठेका कोई मिला नहीं। मात मिली। लेकिन दारू की लत तो लग ही गई।
डेली ड्रिंक करना बड़ी बड़ाई है। सोसायटी में यह प्रचारित होता है कि फलाना तो बोतल को तो कुछ समझता ही नहीं। बोतल तो यूं पी लेता है मानों पानी पी गया हो। ये तो ड्रम है यार,इतनी पी लेता है और इसके तो कोई फर्क ही नहीं पड़ता। जब ये बातें सुनते हैं तो दिल को सुकून मिलता है। सोसायटी में नाम होना बहुत बड़ी बात होती है।
शराब स्वास्थ्य के लिए खतरा है। बोतल पर लिखी चेतावनी डेली ड्रिंकर को झूठी बेकार लगती है। बस पीना है इसलिए इस कड़वे सच्च को चेतावनी को वह नहीं मानता।
खुशी में पीने का बहाना।
गम में पीने का बहाना।
सर्दी में ठंड भगाने का बहाना।
गर्मी में चील्ड बेहद ठंडी पीना।
शराबी को समझाना बेहद मुश्किल होता है लेकिन फिर भी समझाना बार बार समझाना एक कर्तव्य एक सामाजिक दायित्व तो है ही और जो लोग यह कार्य कर रहे हैं उनका कोई मुकाबला नहीं। यह बड़ी समाजसेवा है।
शराब पीकर कोई ना मरे। दारूड़िया नाम से कोई ना मरे। लेकिन फिर भी लोग दारूड़िया कहलाते मरते हैं।
डेली ड्रिंकर की मस्ती कब हवा हो जाए कब सामने खतरनाक तस्वीर आ जाए कि लीवर खत्म! लीवर यानि यकृत! शरीर का महत्वपूर्ण अंग जो जीवन को चलाता है उसके लिए चिकित्सक कहे कि बहुत डेमेज हो गया है। अब छोड़ दो ड्रिंक नहीं तो पांच सात महीनों के मेहमान हो इस धरती पर। लेकिन जिनकी राजनीति जिनकी ठेकेदारी है वे पीने पिलाने का बहाना निकाल ही लेते हैं। लीवर खराब होने का मतलब तड़पती हुई मौत! लीवर खराब होना मतलब बहुत दर्दनाक मौत! जो डेली ड्रिंकर है उनके लिए आज नहीं तो कल यह संदेश निश्चित ही आएगा कि अब कुछ भी नहीं किया जा सकता। लेख सच्च में बकवास है दारूड़यों के लिए। वे इससे आगे सोच भी नहीं सकते। यह कोशिश है समझाने की। इस सच्च को जान लेना चाहिए कि दारूड़िये की मौत दर्दनाक तड़पते होती है।०0०
26 जुलाई 2025.
लोकतंत्र सेनानी करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधि स्वीकृत लाईफटाइम)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356.
👌 अच्छा लगे तो प्रकाशित करें। शेयर करें कि कोई सुधर सके।