गढ का जीर्णोद्धार होगा.आदेश PWD को मिले.
करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 24 जुलाई 2025.
राजस्थान पर्यटन विभाग ने सूरतगढ़ के गढ का जीर्णोद्धार कराने के लिए विशेष स्कीम के तहत वित्तीय स्वीकृति 21 जुलाई को जारी की जिसके आदेश सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता जयपुर और सूरतगढ़ के अधिशासी अभियंता कार्यालयों में पहुंच गये हैं।
भाजपा नेता एडवोकेट पूनम शर्मा का ऐतिहासिक प्रयास सफल होने की बड़ी खबर है। गढ का जीर्णोद्धार 1करोड़ 88 लाख 67 हजार रूपये से होगा।
👌 बुर्ज चारदीवारी गढ एंड लाईट्स 1 करोड 36 लाख 27 हजार रू., खुली हवा थियेटर,ग्रीन रूप,फ्लड लाईट्स 45 लाख 8 हजार रू,और टॉयलेट्स (स्त्री एवं पुरूष) 7 लाख 32 हजार रू की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है।
प्राचीन गढ की एक एक ईंट बचाने के लिए जीर्णोद्धार के लिए भाजपा नेता एडवोकेट पूनम शर्मा ने दिन रात एक किया। पूनम शर्मा का प्रयास सफल हुआ की जीर्णोद्धार के लिए पर्यटन विभाग ने वित्तीय स्वीकृति जारी की।
पूनम शर्मा का कहना था कि बिना गढ के सूरतगढ़ का कोई अर्थ नहीं रहेगा।
👌 पूनम शर्मा ने पहली बार 14 अक्टूबर 2022 को सूरतगढ़ का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन कर गढ बचाने और संरक्षित करने की ओर जनता का ध्यान आकर्षित किया था।
अब वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद शीघ्र ही जीर्णोद्धार कार्य शुरू होगा।
०0०
करणीदानसिंह राजपूत, लोकतंत्र सेनानी,एवं
पत्रकार ( राजस्थान सरकार द्वारा अधि स्वीकृत लाईफटाईम)
सूरतगढ़ ( राजस्थान)
94143 81356.