बुधवार, 23 जुलाई 2025

गौवंश की मौतें:MLA डुंगरराम के कड़े पत्र से हड़कंप.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 23 जुलाई 2025.

नगरपालिका द्वारा संचालित शिव नंदीशाला सूरतगढ़ में गौवंश की मौतों और गंभीर स्थिति पर विधायक डूंगरराम गेदर का कैबिनेट मंत्री  जोराराम को जांच की मांग के पत्र ने यहां हड़कंप मचा दिया है। 

* नगरपालिका प्रशासन और शिवनंदी शाला की प्रबंध समिति मामले को  लीपापोती कर दबाने में लगे वहीं गौ प्रेमियों में आक्रोश फैला है। नगरपालिका की ईओ पूजा शर्मा हैं और नंदी शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल धानुका हैं।

नंदी शाला में गौवंश की मौतें,लाशें, घायल कीड़े पड़े तड़पते,गंदगी के विडिओ फोटो आदि वायरल होने के बाद जिलाकलेक्टर से उसी रात को और एडीएम सूरतगढ़ के समक्ष 22 जुलाई को जांच की मांग उठी। गौवंश की मौतों और अव्यवस्था तथा प्रेमियों में बढ रहे आक्रोश की गंभीरता को समझते हुए विधायक के पत्र में शब्द बहुत कड़े हैं। ऐसा लगता है कि इसपत्र के बाद शीघ्र ही जांच शुरू होगी। अब इस संपूर्ण घटना पर लीपापोती कर पर्दा नहीं डाला जा सकेगा।

सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर ने आज 23 जुलाई 2025 को राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत को पत्र लिखकर नगर पालिका सूरतगढ़ द्वारा संचालित शिव नंदी शाला में गौवंश की अत्यंत दयनीय स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया है।

विधायक डूंगरराम गेदर ने पत्र में बताया कि नंदी शाला में अनेक गौवंश घायल एवं अत्यधिक दुर्बल अवस्था में पाए जा रहे हैं। कई पशुओं के शरीर पर कीड़े पड़ चुके हैं और संक्रमण के चलते उनकी मृत्यु भी हो रही है। 

विधायक डूंगर राम गेदर ने कहा कि नंदी शाला में चारा, पानी, स्वच्छता एवं चिकित्सा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की भारी कमी है, जिससे यह प्रतीत होता है कि संबंधित प्रशासनिक इकाइयों द्वारा इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने चिंता जताई कि निरीक्षण और देखरेख की प्रक्रिया केवल कागज़ों तक सीमित रह गई है और जमीनी स्तर पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही।

श्री डूंगरराम गेदर ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि यह स्थिति केवल मानवीय ही नहीं, बल्कि धार्मिक आस्थाओं से भी जुड़ी है और इससे आमजन, गौप्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने इस विषय पर प्रशासन की उदासीनता और असंवेदनशीलता की आलोचना की।

 उन्होंने सूरतगढ़ प्रशासन की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच की मांग की है वहीं लापरवाह अधिकारियों पर कार्वाई का भी लिखा है। 



०0०



०0०

यह ब्लॉग खोजें