गुरुवार, 31 जुलाई 2025

वोटरों का सत्यापन:ऐसे होगा.


निर्धारित दस्तावेज बीएलओ को उपलब्ध करवाने होंगे.
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 31 जुलाई 2025.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत राजस्थान में 2002 की मतदाता सूची को आधार मानते हुए 25 जून 2025 तक पंजीकृत समस्त मतदाताओं का आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में सत्यापन किया जायेगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं एसडीएम गंगानगर श्री नयन गौतम ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित समय में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाना है। इसके लिये समस्त मतदाताओं को आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज बीएलओ को उपलब्ध करवाने होंगे।०0०







यह ब्लॉग खोजें