* करणीदानसिंह राजपूत *
विद्युत के स्मार्ट मीटर लगाने का राजस्थान में विरोध हो रहा है और सरकार स्मार्ट मीटर की अच्छाईयां बता रही है।
स्मार्ट मीटर श्रेष्ठ हैं,तेज नहीं चलते,रीडिंग अधिक नहीं दिखाते यह भाजपा की सरकार का पक्ष है।
ये मीटर अच्छे हैं और प्रदेश में लगाने हैं तो सरकार जनता को प्रेरित करे और प्रेरणा देने का शुभ कार्य भाजपा के नेता, कार्यकर्ता अपने घर से करे। यानि कि पहले मंत्रियों और सरकारी कार्यालयों, अधिकारियों कर्मचारियों के सरकारी आवासों पर लगाए जाएं। इसके साथ ही बिना देरी के सभी भाजपा नेता नेतियां कार्यकर्ता अपने आवासों दुकानों व्यवसायों पर स्मार्ट मीटर लगाएं और इसका जोरदार प्रचार करें। मीटर तेज नहीं चलते तो यह तो निश्चित ही है कि भाजपा वालों के बिल अधिक राशि के नहीं आएंगे। जब छह आठ माह बीत जाएं तब जनता को यह बताएं।
* गैर भाजपा के दल और लोग यह मांग भी करें कि सरकार पहले भाजपा के नेताओं के घरों से स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत करे। ऐसे मांग पत्र संपूर्ण प्रदेश में हर स्थान पर 1 अगस्त 2025 से जारी हो जाएं और एक सप्ताह तक मांग पत्र पर मांगपत्र दे दिए जाएं। सरकार को भी भिजवाए जाएं। भाजपा के अच्छे संस्कार हैं इसलिए हर नेता आगे बढ कर सबसे पहले शुरुआत भी करे।०0०
31 जुलाई 2025.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से मान्यता लाईफटाइम).
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356.
********
*******