* करणीदानसिंह राजपूत *
राजस्थान पंजाबी भाषा साहित्य अकादमी,गुरूनानक सिख कल्याण बोर्ड, राजस्थान अनुसूचित जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पदों के लिए सूरतगढ़ और श्री गंगानगर जिले में कुछ दिनों से भागदौड़ तेज हुई है। राज्य मंत्री स्तरीय पावर सुविधाएं इन पदों के साथ मिलती है।
श्रीगंगानगर जिले से,सूरतगढ़ से अनेक भाजपा के संगठनों से नेता एवं राजनीति करने वाले और पूर्व विधायक आदि भी जयपुर और दिल्ली मेल मिलाप और अपने नाम के लिए चक्री चढे हुए हैं। पहले राजस्थान प्रदेश संगठन में कार्य होगा और उसके बाद राजनीतिक नियुक्तियों का कार्य होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा के बाद ये दोनों कार्य होंगे इसलिए ईच्छुक अपने अपने संपर्को में दिल्ली तक पहूंचे हैं। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी संसद के चलते दिल्ली में लगातार उपस्थित है इसलिए उनसे भी भेंट करना आसान है। पंजाबी भाषा अकादमी और गुरूनानक सिख कल्याण बोर्ड अध्यक्ष पद श्रीगंगानगर जिले में ही होने के लिए भी नेताओं ने पूरा जोर लगाया हुआ है। दि. 31 जुलाई 2025.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़ ( राजस्थान)
94143 81356
०0०
०0०