बुधवार, 30 जुलाई 2025

सूरतगढ़:मास्टर प्लान 2047.देखें.आपत्ति, सुझाव दें.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 30 जुलाई 2025.

सूरतगढ़ नगरीय क्षेत्र का मास्टर प्लान 2047 का प्रारूप सुझाव और आपत्ति के लिए नगरपालिका में कार्यालय में आज 30 जुलाई 2025 से 28 अगस्त 2025 तक देखा जा सकता है। वर्तमान क्षेत्र में आसपास के गांव व चक जो शामिल किए जाने वाले हैं उनकी सूची भी है। इसकी प्रारूप की प्रति नक्शों सहित नगरपालिका सूरतगढ़ से खरीदी जा सकती है। अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा ने बताया कि 25 वर्षों के लिए मास्टर प्लान का यह प्रारूप है।


०0०







०0०



यह ब्लॉग खोजें