* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 14 जुलाई 2025.
वार्ड नंबर 3 के सामुदायिक केंद्र के पास नगर पालिका द्वारा खोदे गए कच्चे नाले को पक्का करवाने की मांग महावीर इंटरनेशनल ने की है।अधिशासी अधिकारी के नाम इस आशय का एक पत्र संस्था द्वारा सहायक अभियंता मेजर सिंह को सोमवार को दिया गया।
संस्था द्वारा पत्र में लिखा गया है कि कि वार्ड नंबर 3 के नगरपालिका के सामुदायिक भवन के आगे नगर पालिका द्वारा पानी की निकासी के लिए एक अस्थाई नाला खोदा गया था लेकिन 2 वर्ष बीतने के बाद भी उस नाले को पक्का नहीं किया गया है। बारिश के मौसम में वह टूट जाता है और आसपास के प्लाटों में पानी भर जाता है। वर्तमान में भी सामुदायिक भवन की दीवार के पास लगभग तीन-तीन फीट पानी भरा हुआ है। संस्था अध्यक्ष वीर दिलीप मिश्रा ने पत्र में लिखा है कि इस नाले का अति शीघ्र निर्माण करवाया जाए ताकि वार्ड की नालियों के पानी की समुचित रूप से निकासी हो सके। वर्तमान स्थिति में जहां एक ओर नगर पालिका के सामुदायिक भवन की दीवार क्षतिग्रस्त हो रही है वहीं दूसरी ओर आसपास के मकानों को भी काफी खतरा उत्पन्न हो गया है। आसपास के प्लाटो में भी पानी जमा हो गया है।
इस प्रतिनिधि मंडल में संभागीय अध्यक्ष संजय बैद,अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष नथूराम कलवासिया, रामपाल रोकना, पूर्ण राम कारगवाल, ओमप्रकाश कारगवाल और वार्ड वासी दिनेश बांठिया और आदित्य बांठिया उपस्थित थे।०0०
०0०