* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 19 जुलाई 2025.
राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा राजनैतिक नियुक्तियां देने की भनक है। राजस्थान में नगर निकाय और पंचायत चुनावों से पहले नियुक्तियां दी जाने से भाजपा का प्रभुत्व स्थापित करने का सोचा जा रहा है। राज्य की राजधानी जयपुर में हलचल है। राजनैतिक नियुक्तियों के लिए पार्टी में मांग और दबाव है वहीं
व्यक्तिगत और नेताओं के उच्च स्तरीय सिफारिशी प्रयास भी हो रहे हैं। राजनैतिक शतरंज में कोई भी कब सफल हो जाए और कौन बाहर हो जाए,कुछ भी पहले कहा नहीं जा सकता। लेकिन अब कुछ तेजी है।
👍 भाजपा 2028 के चुनाव से पहले नारी शक्ति को प्रमुखता से आगे लाना चाहती है। जिसमें 40-50 की उम्र तक को आगे लाने की सोच है कि 10-15 वर्ष आगे तक राजनैतिक लाभ उठाया जा सके।
* श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर जिलों के इलाके में यह कमान नेतृत्व क्षमता के चलते सूरतगढ़ को सौंपी जाने के चांस हो रहे हैं।
* राजस्थान में अभी तक राजनैतिक नियुक्तियों में केवल एक सांस्कृतिक नियुक्ति में ही राज्यमंत्री की सुविधा प्रदान है। शेष को केवल पद ही दिया गया है।
👍 अब यह संकेत भी हैं कि नियुक्तियों के साथ राज्य मंत्री स्तर की सुविधाएं भी शुरू की जाएंगी। बीकानेर संभाग में नारीशक्ति को अधिक प्रभावी बनाए जाने व सन् 2028 के विधानसभा चुनाव में लाभ उठाने की सोच है।०0०
०००००