नंदीशाला में मौतें.अध्यक्ष पद छोड़ें
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 22 जुलाई 2025. नगरपालिका द्वारा संचालित शिव नंदीशाला में गौ वंश की अप्रत्याशित अधिक मौतों पर अध्यक्ष अनिल धानुका को पद छोड़ देना ही उचित कदम रहेगा। उनके पास समय नहीं है कि वे नंदी शाला की उचित देखभाल करने के लिए गौ वंश के बीच नियमित पहुंच सकें। अध्यक्ष नियमित नहीं पहुंच सके तो समिति की कार्यकारिणी के अन्य सदस्य पहुंचे, लेकिन अध्यक्ष के पास ऐसे सदस्यों की टीम भी नहीं है। अध्यक्ष के स्वयं के पास समय नहीं, टीम नहीं तब अध्यक्ष पद पर एक दिन भी बने रहना बुद्धिमत्ता नहीं है।
नंदी शाला की प्रबंधन समिति कार्यकारिणी की सार संभाल में खामियों के कारण गौ वंश की मौत होती रही और मामला सामने आने के बाद भी समिति कार्यकारिणी चुप है,जिसका मतलब यही है कि गड़बड़ी हुई है। समिति के अध्यक्ष व कार्यकारिणी के पास अपनी खामियों में से बच सकने के लिए कोई आधार नहीं है।
* गोवंश की मौतें होना गंभीर प्रकरण है। गौवंश अत्याचार निवारण अधिनियम है और अध्यक्ष पद पर चिपके रहने से मुकदमें का सामना करना पड़़ सकता है।
👌नंदी शाला में गोवंश की मृत्यु,भयानक कीड़ों से तड़पते गोवंश, सफाई नहीं होने आदि के वीडियो व फोटो 21 जुलाई 2025 की शाम से वायरल होने लगे थे। समाचार और जिला कलेक्टर को लिखे पत्र आदि के बाद भी समिति के अध्यक्ष सचिव आदि की ओर से किसी भी प्रकार का स्पष्टीकरण और बयान जारी नहीं हुआ। इसका मतलब है कि नंदी शाला में असाधारण रूप से गंभीर गलतियां हुई हैं। समिति की कार्यकारिणी को खामियां, गलतियों का मालूम हो गया था इसके बावजूद रखरखाव में खामियां जारी रही और गौवंश की मौत होती रही। गोवंश को खुले से पकड़ कर नंदी शाला में बंद रखना एक प्रकार की कैद हुई और उसमें गौवंश तड़पता रहा मरता रहा। इसे मामूली घटना मान कर समिति की कार्यकारिणी से गलती हो गई कहते हुए क्लीन चिट नहीं दी जा सकती। समिति की कार्यकारिणी पूर्ण रूप से दोषी है। यह अध्यक्ष और यह कार्यकारिणी रहेगी तो ये गलतियां आगे जारी रहेंगी। इसलिए वर्तमान अध्यक्ष को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। यदि ये पद पर रहते हैं और फिर से कोई घटना घटित होती है तो यह अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य अधिक मुसीबत में फंस जाएंगे। देखरेख के लिए समय का अभाव है लिखते हुए त्यागपत्र दे देना उचित हो सकता है। यदि इसमें आनाकानी हो तो प्रशासन नयी एडहोक समिति बनाकर संचालन करे।
👌वर्तमान अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य गोवंश पर दया रखें कि वह दोबारा आपकी अव्यवस्था के शिकार ने हो जाएं। समिति की कार्यकारिणी से जो गलतियां हुई हैं जिनके कारण मौतें हुई है वे माफी के योग्य नहीं है।०0०