* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 1 सितंबर 2025.बाबा रामदेव प्राचीन जाल मंदिर सूरतगढ़ पर मेले में श्रद्धालुओं के लिए हर वर्ष की भांति 'सत्यम् शिवम सुन्दरम्' सेवा संस्थान ने आज सोमवार को मेला स्थल पर लंगर सेवा शुरू की जो लगातार 3 दिन तक चलेगी। मंदिर के पास सामुदायिक भवन में यह लंगर शुरू किया गया है।
* बाबा रामदेव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर आरती की गई।
कमल कालवा,जे आर कालवा फिलिंग स्टेशन, लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ पत्रकार करणीदान सिंह राजपूत, डॉक्टर अनिल कुमार पेंसिया, डॉक्टर प्रांजल पेंसिया, पत्रकार महेन्द्र सिंह जाटव, पीताम्बर दत्त शर्मा,राकेश गौतम, चमकौर सिंह, कश्मीर ओड ने आरती कर लंगर का शुभारंभ करवाया।
लंगर सेवा में श्रद्धालुओं को पूरी सब्जी और प्रसाद के रूप में हलवा परोसा गया। समिति सोमवार से मेला समापन तक लंगर सेवा जारी रखेगी। मेले में सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को खास तौर पर महिलाओं की सुरक्षा हो सके। रमेश पेंटर, नरपत चौधरी, गुरदीप सिंह, पवन कुमार, सतीश सिंगल, विनोद कुमार, संदीप कुमार, मुकेश, अजय कुमार, जितेन्द्र सिरोवा, विजय ढुढांड़ा, माधो सिंह, कृष्ण लाल, सीता राम भूपेन्द्र आदि ने लंगर में सेवाएं दी।०0०