मंगलवार, 23 सितंबर 2025

किसानों की बड़ी घेराबंदी में सूरतगढ़ उपखंड कार्यालय.

  



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 23 सितंबर 2025. किसानों ने आज भारी पुलिस बंदोबस्त और सड़कों पर लगाए लक्कड़ अवरोधकों के बावजूद उपखंड कार्यालय को घेर लिया और  भारी संख्या में उपस्थित होकर बीमा क्लेम राशि की मांग करते सभा की। सूरतगढ़ उपखंड कार्यालय पर किसानों का यह पड़ाव और सभा कुछ दिन से लगातार हो रही है। किसानों का 230 करोड़ रूपये के करीब क्लेम राशि है।

 सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसान फसलों का बीमा क्लेम मांग रहे हैं। उसमें शासन प्रशासन का सहयोग नहीं है।

 राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा की सरकार के अधिकारियों की ढील है। उपखंड कार्यालय के दरवाजे बंद और लक्कड़ अवरोध से रास्ते बंद। पुलिस का व्यापक प्रबंध है। भारी तामझाम के बावजूद सभा में किसानों का पहुंचना चुनौतीपूर्ण है। इस घेराव करने में हर राजनीतिक दल के किसान शामिल। 






विशेष उल्लेखनीय है कि भाजपा के नेता कार्यकर्ता किसान भी इस सभा में शामिल हैं। पहले वे किसान हैं और बाद में किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता हैं।किसानों में भारी जोश है। किसान लगातार गांवों से नारे लगाते हुए आ रहे हैं। मौके पर भाजपा के नरेंद्र घिंटाला,राकेश बिश्नोई, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू, युवा कांग्रेस के योगेश मेघवाल आदि उपस्थित दिखाई दिए। 

11-45 बजे तक की रिपोर्ट। ०0०

* करणीदानसिंह राजपूत.

पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधि स्वीकृत लाईफटाइम) सूरतगढ़.

94143 81356.

०००००





यह ब्लॉग खोजें