लोकतंत्र सेनानी करणीदानसिंह का सम्मान.टैगोर कॉलेज में सम्मान.
सूरतगढ़ 24 सितंबर 2025.
प्रसिद्ध 'टैगोर एज्यूकेशनल ग्रुप' के टैगोर पी.जी.कॉलेज में आज लोकतंत्र सेनानी श्री करणीदानसिंह राजपूत का सम्मान किया गया।
'टैगोर एज्यूकेशनल ग्रुप' के निदेशक श्री सचिन जेतली एवं टैगोर पी.जी.कॉलेज के प्रिंसिपल गगनदीपसिंह ने राजपूत को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर साप्ताहिक 'ब्लास्ट की आवाज'के संपादक महेंद्र सिंह जाटव व विभिन्न महाविद्यालयों के क्षात्र नेता उपस्थित थे। राजपूत ने इस अवसर पर सत्यम् शिवम् सुंदरम् और सत्यमेव जयते पर चलने की प्रेरणा देते कहा कि इनका पालन करने वाला विश्व में आगे रहेगा, सफल रहेगा।
राजस्थान सरकार की ओर से कुछ दिन पूर्व यह लोकतंत्र सेनानी सम्मान घोषित हुआ। ०0०