अमेरिका से भारत.पुत्र रवि,वधु साक्षी,पोता अद्वित . अपार खुशी.
* करणीदानसिंह राजपूत *
हमारा छोटा सुपुत्र रविप्रतापसिंह,पुत्र वधु साक्षी,और पोता अद्वित अमेरिका से भारत लौट आए हैं। पुत्र एवं पुत्र वधु भारतीय समयानुसार 2 सितंबर 2019 को कंपनी की तरफ से अमेरिका पहुंचे थे और 6 वर्ष बिता कर पौत्र सहित कल 24 सितंबर 2025 को रात्रि 10 बजे भारत पहुंचे। रविप्रतापसिंह अमेरिकी कं फिशर्व( इंडिया) में सीनियर सोफ्टवेयर इंजीनियर है। पुत्र वधु भी सोफ्टवेयर इंजीनियर है। हमें अपार खुशी है।
करणीदानसिंह राजपूत- विनीता सूर्यवंशी
( पिता माता) सूरतगढ़.( राजस्थान )
94143 81356.