गुरुवार, 18 सितंबर 2025

सूरतगढ़:भाजपा पूजा छाबड़़ा ने पट्टे बांटे.

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 18 सितंबर 2025.

शहरी अभियान में नगरपालिका के शिविर में दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी की पूजा छाबड़़ा और भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपालसिंह मान ने भी पट्टे वितरित किए। पूजा छाबड़़ा, शरणपालसिंह एवं नगरमंडल अध्यक्ष गौरव बलाना ने शिविर का अवलोकन भी किया। शिविर में आए लोगों से बातचीत भी की।  शिविर में अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा भी उपस्थित थी। ०0०





यह ब्लॉग खोजें