👌ज्योतिष में गोते लगाने वाले मित्र बृजमोहन शर्मा और मैं करणीदानसिंह राजपूत लोकतंत्र सेनानी आज 19 सितंबर 2025 की शाम को ऐसी घड़ी में मिले जब मेरे लोकतंत्र सेनानी होने की मिठाई खिलाई जा रही थी और लोकतंत्र स्थापना के संघर्ष की चर्चा भी हो रही थी। किशोर गाबा के किरयाना स्टोर पर अचानक हुई यह भेंट आननंदित करने वाली रही।
* बृजमोहन शर्मा और मैंने सन् 1963 में सेठ रामदयाल राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरतगढ़ से हायर सैकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण की थी। कक्षा 9 से 11 तक एक ही बैंच पर बैठे थे।
मैंने सन् 1969 में सा.नि.वि. की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता लेखन में प्रवेश किया और 1975 आपातकाल में लोकतंत्र बहाल संघर्ष में जेल यात्रा के बाद आपातकाल के 50 साल बाद राजस्थान सरकार की ओर से "लोकतंत्र सेनानी" घोषित हुआ। इसी खुशी में शहर के मान्य के बीच 'मीठा मुंह' कराना चल रहा था कि बृजमोहन शर्मा भी इसमें शामिल हो गये। शर्मा शिक्षक बने और बाद में कम्पीटीशन में सेलटैक्स विभाग में नियुक्त हुए तथा एसिस्टैंट कमिश्नर पद से सेवा निवृत हो गये मगर इनका मन तो और कहीं था। शर्मा ज्योतिष गंगा में गोते लगाने लगे। आज ज्योतिष के एक अच्छे जानकार कह सकता हूं। शर्मा 79 में और मैं 80 वर्ष की वय में चल रहे हैं। शर्मा बीकानेर में बस गये और उनका मूल परिवार सूरतगढ़ में छोटे भाई आनंद शर्मा नोटेरी पब्लिक भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में स्थान रखते हैं। आनंद की पत्नी श्रीमती आरती शर्मा भाजपा की नेत्री अभी जिला पद पर सक्रिय हैं जो सन् 1994 से 5 साल नगरपालिका सूरतगढ़ की अध्यक्ष रही। बृजमोहन शर्मा से यह मिलन खुशनुमा रहा।०0०
19 सितंबर 2025.
* करणीदानसिंह राजपूत लोकतंत्र सेनानी,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत लाईफटाइम)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356.
******