शनिवार, 20 सितंबर 2025

भाजपा का सफाई अभियान नाटक नहीं बने.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेवा पखवाड़े के तहत आज 20 सितंबर 2025 को आज सुबह सड़क पर झाड़ू निकाल कर सफाई अभियान किया गया। सूरतगढ़ शहर पूरी तरह से कचरे का ढेर बना हुआ है नाले और नालियां गंदगी से भरे हुए हैं। अनेक बार उनके लिए लिखा गया सड़क पर झाड़ू लगाकर न्यूज़ और फोटो लगवाने प्रदर्शन करना एक नाटक का रूप है, और यह नाटक नहीं बने इसलिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह जो नाले और नालियां गंदगी से भरे पड़े हैं उनको साफ करें। एक भी नाला नाली सफाई से वंचित नहीं रहे। बाबा राम रहीम की टीम जब  शहरों में सफाई अभियान करती है तो वहां पर सड़कें ही नहीं नालियों नालों की गंदगी भी पूरे एक दिन में उठाकर के साफ कर देती है। हजारों टन मलबा कचरा गंदगी उठाकर के फेंक देती है।

👌 भारतीय जनता पार्टी सूरतगढ़ के जो नेता कार्यकर्ता नगर मंडल आदि यह भरोसा जनता को दिलाएं कि वह सफाई अभियान कर रहे हैं उसमें साथ में नाले और नालियों की सफाई भी करेंगे। 

* सच्चाई बहुत कड़वी होती है और यह सच्चाई नगर मंडल से लेकर जिला अध्यक्ष को और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक अशोक नागपाल पूर्व विधायक राम प्रताप कासनिया नगर पालिका के पूर्व अध्यक्षों को भी मान लेनी चाहिए कि शहर गंदगी से भरा हुआ है और उनकी सही निरीक्षण नहीं होने के कारण नगर पालिका ने कभी इस और ध्यान नहीं दिया। नगर पालिका में पूरे और पर्याप्त सफाई कर्मचारी हैं। जमादारों और सफाई निरीक्षकों की एक-एक सड़क और एक-एक नाली की सफाई की जिम्मेदारी है लेकिन वह निरीक्षण नहीं करते और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से कभी लिखित में एक-एक नाली एक-एक वार्ड का वर्णन नहीं होता। जहां गंदगी भरी पड़ी है नाले नालियां जाम है और उनमें रेत मिट्टी भरी है घास को उगा, सभी साफ करेंगे।

* नगर मंडल के गौरव बलाना आज चाहे सड़क सफाई में आगे रहे हों लेकिन उनके खुद की जो दुकान है रेलवे रोड पर उसके आगे का नाला  रेत ईंटो से भरा हुआ है और वहां पिछले एक साल से या डेढ़ साल से कभी सफाई नहीं हुई। नाला पूरी तरह से जाम है और अनेक बार इसके लिए लिखा जा चुका है। इस तरफ गौरव बनाना ने कभी भी ध्यान देने की कोशिश नहीं की। रेलवे रोड के दोनों और की नाले नालियां करनाणी धर्मशाला के आगे का नाला पूरी तरह से भरा हुआ है। सुभाष चौक की क्रॉसिंग का नाला  जो एंगल आईरन से ढका है उसकी कभी सफाई नहीं हुई। सुभाष चौक के ऊपर ही सुभाष की मूर्ति के पास गंदगी डाली जाती है और यह स्थान गौरव बलाना की दुकान से केवल 20 फुट की दूरी पर है। बीकानेर रोड  के दोनों ओर के नाले महाराणा प्रताप चौक से आगे इंदिरा सर्कल तक दोनों तरफ से जाम हैं। दोनों तरफ के नाले गंदगी से भरे पड़े हैं क्योंकि दुकानदारों ने वहां पर कब्जा कर रखा है।

* 3 फुट की जो चौकी है उस पर व्यावसायिक कार्य नहीं किया जाएगा लेकिन उसके बावजूद दुकानदार आगे बढ़कर के 6 फुट आगे तक सड़क पर अतिक्रमण करते हैं और पैदल पट्टी जो फुटपाथ है उसको रोक लेते हैं। यह सफाई कौन करवाएगा?

 आज दिन 20 सितंबर को नाम आगे आए हैं। पूर्व विधायक अशोक नागपाल, आरती शर्मा गौरव बलाना ( जगदीश मेघवाल और पूजा छाबड़़ा ये दो नाम पहले रह गये थे )

 क्या शहर को यह गारंटी देंगे कि भविष्य के अंदर नगर पालिका पूरी तरह से साफ सफाई करे और गंदगी को तुरंत हटाए। भारतीय जनता पार्टी की ड्यूटी है कि वह देखें की जितने सफाई कर्मचारियों के हाजिरी वार्ड में लग रही है वे वहां पर काम कर रहे हैं या नहीं कर रहे?

👌 अभी राजस्थान सरकार ने एक आदेश 26 अगस्त 2025 को जारी किया है की सफाई कर्मचारी दफ्तरों में काम नहीं करेंगे सफाइ ड्यूटी पर काम करेंगे। यह आदेश सारी नगर पालिकाओं में लागू हो गया लेकिन सूरतगढ़ के अंदर आजतक लागू नहीं हुआ।

👌 आश्चर्य यह है कि यहां जातिगत भेदभाव भी है। ड्यूटी के रूप में यहां पर सफाई कर्मचारी जो स्वर्ण जाति के लगे हुए हैं उनसे साफ सफाई गंदगी सफाई का काम नहीं करवाया जाता,उनको दफ्तर में बिठा हुए हैं और जो वाल्मीकि समाज के लोग हैं उनसे साफ सफाई नाले नालियां गंदगी साफ करवाई जाती है।  भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष गौरव बलाना, जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक अशोक नागपाल और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आरती शर्मा इसकी जांच करवाए निरीक्षण करें। जनता के बीच इनकी जवाब देही की जिम्मेदारी है कि यह जातिगत भेदभाव क्यों हो रहा है।

यह आदेश सरकार का जो अभी हाल ही में  जारी हुआ है वह लागू करवाए। इसमें व्यक्ति गत  दोस्ताना दूर रखें।

ये नेता नेतियां ( जिनके नाम यहां नहीं हैं वे भी ड्युटी समझें) नगरपालिका प्रशासक एसडीएम भरत जयप्रकाश मीणा, अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा से आदेश का पालन करवाएं। यह जातिगत कार्य संविधान इजाजत नहीं देता है और यह सरकार के पास व  न्यायालय में जाएगा तो जिम्मेदार अधिकारियों को बहुत बड़ी परेशानी होगी।

  *नगर मंडल के सदस्य हैं पदाधिकारी हैं उनकी संख्या पदाधिकारी 50 के करीब है। वे लगातार निरीक्षण करें।रोजाना लिखित में दें। देखे की सफाई कर्मचारी गली में आए हैं या नहीं आए हैं? जमादार गली में आकर के चेक करके गया है या नहीं गया है? तभी यह सफाई अभियान आम लोगों तक राहत का कार्य करेगा। लोग स्वच्छ रहेंगे। शहर स्वस्थ रहेगा तो बीमारियां नहीं होगी।

* भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दृढ रहें अभियान शुरू किया है उसको किसी भी हालत में नाटक नहीं बनने दें। एक दिन सफाई करें और उसके बाद में सभी घरों में बैठ जाएं। ऐसा नहीं होना चाहिए। लगातार कार्य हो निरीक्षण हो। एक बार फिर ध्यान दें कि केवल सड़क सफाई से कोई मतलब नहीं नाले और नालियों की सफाई होनी चाहिए जिसके कारण गंदे पानी,वर्षा पानी की निकासी बिना किसी बाधा के हो जाए और शहर का वातावरण शुद्ध हो बाजारों का वातावरण शुद्ध हो। सरकार का आदेश यहां दिया है। 

👍 पूर्व मंत्री रामप्रताप कासनिया और संदीप कासनिया जिनके पास अभी शासन की बागडोर है, डिजायर चलती है वे कानों में कौर नहीं डालें,नगरपालिका में हर हालत में 22 सितंबर 2025 को सफाई कर्मचारी आदेश लागू करवाएं।



०0०





०००००

यह ब्लॉग खोजें