सूरतगढ़ 21 सितंबर 2025.
एपेक्स लेडीज़ क्लब सूरतगढ़ की बैठक नेशनल एसोसिएशन ऑफ एपेक्स क्लब ऑफ इंडिया के डिस्ट्रीक्ट–5 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (इलेक्ट) चुने गए डॉ. विशाल छाबड़ा को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कविता अग्रवाल के निवास पर आयोजित हुई इस बैठक में विगत एक वर्ष के दौरान किए गए समाजसेवी कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श हुआ।
क्लब की ओर हाल ही में किए गए समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्प जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में सहयोग,स्कूली बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें, प्राकृतिक आपदाओं के पीड़ितों की मदद व सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की जानकारी दी गई। वैशाली छाबड़ा को क्लब में सदस्यता देकर शपथ ग्रहण करवाई गई।
बैठक में अध्यक्ष नीरज कामरा, उपाध्यक्ष आशा शर्मा, कोषाध्यक्ष कविता अग्रवाल, सदस्य पूनम गगनेजा, साक्षी छाबड़ा, सुनीता मंछंदा, नीट सोनी, वैशाली छाबड़ा, एपेक्स क्लब के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, अशोक धमीजा, डॉ. राहुल छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महक अग्रवाल ने किया। जबकि वीणा रानी सिंगला ने आभार जताया।०0०
०००००