सूरतगढ़:कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम.
सूरतगढ़ 18 सितंबर 2025.
*वोट चोरी लोकतंत्र व संविधान को खत्म करने की बीजेपी की साजिश-विधायक गेदर*
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को विधायक जनसेवा केंद्र में विधायक डूंगरराम गेदर की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी हेतराम जाखड़,वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम प्रभारी गोपाल डागला,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव गगन वड़िंग,युवा नेता अमित कड़वासरा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सूरतगढ के अध्यक्ष परसराम भाटिया,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजियासर के अध्यक्ष गिरधारी स्वामी,युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता योगेश मेघवाल,पूर्व उपप्रधान कृष्ण गोदारा अतिथियों के तौर पर उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी हेतराम जाखड़ ने कहा कि बीजेपी ने झूठे जुमलों से देश के युवाओं का भविष्य अंधकार मय कर दिया है,युवाओं को रोजगार के लिए किसानों को एमएसपी के लिए खाद के लिए लाठियां खानी पड़ रही है।वोट चोरी कर देश की सत्ता हथिया कर देश के नागरिकों का अपमान किया है। प्रधानमंत्री ने डूबते पंजाब, हिमाचल, उत्तराखण्ड,कश्मीर की उचित सहायता नही की । देश मे हालात यह है कि पूरी तरह राजशाही हावी है,सच बोलने वालों को दबाया जा रहा है लेकिन बीजेपी के कुशासन का अंत नजदीक है देश की जनता इन्हें मुंहतोड़ जबाब देगी।
विधायक डूंगरराम गेदर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी वोट चोरी करके देश की सत्ता में आई है और हरियाणा व महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आदरणीय राहुल गांधीजी के खुलासों ने बीजेपी की चोरी देश के सामने खोल कर रख दी है।हरियाणा व महाराष्ट्र में बीजेपी ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी की और चुनाव जीते,बीजेपी लोकतंत्र व संविधान को खत्म करने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। बिहार में 67 लाख लोगों के वोट काट दिए गए है जो कि सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है। बीजेपी सआईआर के नाम पर देश के नागरिकों की नागरिकता तक खत्म करने का कुचक्र चल रही है। देश के आमजन को,किसान को,मजदूर को,शोषितो, पिछड़ों,दबे कुचले समाजों,महिलाओं व युवाओं को इस कुचक्र को समझना होगा। वोट चोरी कर बीजेपी लोकतंत्र व संविधान का गला घोंट रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी देश के संविधान, लोकतंत्र व देश की आवाज को मजबूती से उठाएगी और बीजेपी के प्रत्येक कुचक्र का जबाब देगी, बीजेपी जितना शोषण करना है कर ले कांग्रेस देश के प्रत्येक नागरिक की आवाज बनकर मजबूती से बीजेपी के कुचक्रों के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी।
ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया ने कहा कि हम सभी मिलकर देश के नागरिकों को जागरूक करेंगे,देश की आवाज बनेंगे।देश को बीजेपी के झूठ के बारे में बताएंगे और बीजेपी की प्रत्येक साजिश का पर्दाफाश करेंगे। आदरणीय राहुल गांधीजी ने बीजेपी का झूठ पूरे देश के सामने खोलकर रख दिया है।मणिपुर जल रहा है,पंजाब,हिमाचल,कश्मीर व उत्तराखंड बरसात की त्रासदी झेल रहे हैं लेकिन देश के जुमलेबाज प्रधानमंत्री आंखे मूंदकर बैठे हैं। देश के प्रत्येक नागरिक खासकर युवाओं को बीजेपी की प्रत्येक गलत नीति का डटकर विरोध करना होगा,कांग्रेस पार्टी देश के प्रत्येक नागरिक को बीजेपी के झूठ के बारे में जागरूक करेगी।
कार्यक्रम में नगरमंडल अध्यक्ष जेपी गहलोत,संगठन महामंत्री अनिल रोकना,मण्डल अध्यक्ष श्योपत भोभरिया,ओम स्वामी,मांगीलाल बिश्नोई,राजाराम बेनीवाल,हंसराज भाट, ओम साबनिया,अंग्रेजसिंह ढिल्लो,बालूराम जालप, निजामुद्दीन, सतपाल बिश्नोई,हुसेन खान,फारूक मोहम्मद, शंकर जलंधरा,संतलाल सिंगिकाट, जसराम टाक, मांगी भाट, डॉक्टर श्रवण सिंह,सिकन्दर खान,मुस्तफा कुरैशी, झण्डासिंह,जोगेंद्र सिंह,परमानन्द,आदराम दग्गल,कमलेश मीणा,सतनाम वर्मा,भजन कामरा, जगदीश गुप्ता,जगदीश बिश्नोई,रामअवध यादव,शहनवाज बोदला, इंद्राज कालवा,इदरीश,विष्णु आसेरी,गुलजार सिंह,लालचन्द परिहार,साहिल गेदर,महेंद्र कड़ेला,रोहताश सैनी, सहीराम नायक,रामप्रताप शर्मा,कृष्णलाल मण्डा, प्रवीण गोयल,अनिल बिश्नोई,सतपाल बाबरी,शीतल ओड, रामस्वरूप तरड़,काशी डागला, रवि गोयल,शेखर वर्मन,अमरसिंह राठौड़,साहबराम लोहरा,सतपाल लिम्बा,गोपालराम घोड़ेला,हेमराज भादू व चेतनराज सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता योगेश मेघवाल ने किया। (वि)०0०