शनिवार, 27 सितंबर 2025

भगतसिंह जयंती पूर्व संध्या पर दीप जलाए. रोशनी की.

 


सूरतगढ़ 27 सितंबर 2025.

शहीदे आजम भगत सिंह की 119 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भगत सिंह चौक पर भगतसिंह प्रतिमा के समक्ष घी के दीप प्रज्ज्वलित किये गए। इस अवसर पर चौक पर शहीदे आजम भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाए गये।

 इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी करणीदानसिंह राजपूत, लोकतंत्र सेनानी महावीर प्रसाद पारीक, पूर्व पार्षद मदन ओझा,क्रांतिकारी महावीरप्रसाद भोजक, रमेश पारीक, शक्ति सिंह, किशोर गाबा मुरलीधर पारीक, हीरालाल,पूर्व पार्षद सुनील छाबड़ा,मजीद खान, अंकित सिंह, हर्षवर्धन सिंह, विविधा संस्था के योगेश स्वामी, मगंतराय जसुजा, संजय सियाग,गोपाल ओझा, उमेश मुद्गल, प्रिंसिपल राकेश राठी आदि उपस्थित रहे।

* शहीद भगतसिंह जयंती 28 सितंबर को सुबह साढे नौ बजे मनाई जाएगी।०0०








०0०

यह ब्लॉग खोजें