रविवार, 21 सितंबर 2025

नत्थूराम कलवासिया पुनः अध्यक्ष बने: कुम्हार समाज समिति अध्यक्ष

 

आम सभा में सर्वसम्मति से निर्णय, शीघ्र घोषित होगी नई कार्यकारिणी

सूरतगढ़, 21 सितम्बर 2025.

कुम्हार समाज समिति की आम सभा रविवार को सूरतगढ़ स्थित कुम्हार धर्मशाला में  आयोजित हुई। सभा की अध्यक्षता श्री नत्थूराम कलवासिया ने की। सभा के दौरान श्री ताराचंद निराणियां ने वर्तमान अध्यक्ष श्री नत्थूराम कलवासिया को पुनः अध्यक्ष मनोनीत करने का प्रस्ताव रखा। उपस्थित समाजबंधुओं ने सर्वसम्मति से अपनी सहमति जताई और श्री कलवासिया को आगामी कार्यकाल के लिए पुनः अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।

 समाजबंधुओं ने साफा और फूल मालाओं से नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया गया।  आगामी 26 अक्टूबर को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर भी विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। समाज ने संकल्प लिया कि इस समारोह को भव्य और यादगार बनाया जाएगा।

इस अवसर पर सरपंच सरजीत टाक, डॉ. शंकरलाल टाक, ऋषिराज टाक, सूरजाराम कारगवाल, जेसराम माहर, पोखरराम सिंगाटिया, राजेंद्र माहर, भजनलाल जलंधरा, ओमप्रकाश गेदर, आत्माराम तेहरपुरिया, बालूराम जालप, राधेश्याम पेंटर, अमरचंद नंदीवाल, हेतराम खुड़िया, लालचंद टाक, जसराम कुकड़वाल, भगवाना राम निराणियां, शंकरलाल चांदोरा, मंगतूराम गढ़वाल, ओम आईतान, गिरधारीलाल गेदर, राजेंद्र जालप, पूर्णराम कारगवाल तथा जयचंद जालप आदि  समाजबंधु उपस्थित रहे।०0०




००००

यह ब्लॉग खोजें