सोमवार, 25 अगस्त 2025

एक दिन बेटियों के नाम 2025 का आयोजन.

 







💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 25 अगस्त 2025

     महावीर इंटरनेशनल और  वसुंधरा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में  'एक दिन बेटियों के नाम' कार्यक्रम आयोजित किया गया। हॉस्पिटल में आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित करके बेटियों का सम्मान किया गया।

     अतिथि ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल, शिक्षाविद् प्रवीण भाटिया, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अक्षय भंसाली, ब्रह्माकुमारी बी के रानी बहिन ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

      वसुंधरा हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर इंद्र चुघ, डॉ श्रीमती नरेश चुघ की पुत्री वसुंधरा के जन्म दिवस पर अस्पताल में वर्ष 2011 से लगातार इलाके की बेटियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

           वसुंधरा हॉस्पिटल और महावीर इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से आयोजित पर्यावरण संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की लगभग 120 बच्चियों ने भाग लिया।

जूनियर वर्ग में हरिका और हिताक्षी प्रथम, हनिषा द्वितीय,दिव्या तृतीय स्थान पर घोषित हुई। सीनियर वर्ग में जसलीन तनेजा प्रथम, वर्षा द्वितीय,लक्ष्मी कल्याणा तृतीय घोषित हुई। सभी को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

      प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. पारुल बलाना, श्रीमती मंजू रांगेरा, ब्रह्माकुमारी बीके रानी ने सीनियर व जूनियर वर्ग का परिणाम घोषित किया।

  कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर इन्द्र चुघ, शिक्षाविद् प्रवीण भाटिया ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछ कर बच्चों के परिजनों को पुरस्कार देकर सम्मान किया।

       कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर इन्द्र चुघ, डॉक्टर श्रीमती नरेश चुघ ने अतिथियों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का मंच संचालन संजय बैद ने किया।०0०


यह ब्लॉग खोजें