सोमवार, 25 अगस्त 2025

अज्ञेय शब्द सृजन सम्मान कवयित्री जसिन्ता केरकेट्टा को

 


* करणीदानसिंह राजपूत *


दक्षिण भारत शब्द हिंदी सेवी सम्मान प्रो. प्रभाशंकर प्रेमी को.


      बेंगलूरु स्थित साहित्यिक संस्था ‘शब्द’ ने वर्ष 2025 के लिए ‘अज्ञेय शब्द सृजन सम्मान’ तथा ‘दक्षिण भारत शब्द हिंदी सेवी सम्मान’ के विजेताओं की घोषणा की है। एक लाख रुपए का ‘अज्ञेय शब्द सृजन सम्मान’  हिंदी की मूर्धन्य कवयित्री जसिन्ता केरकेट्टा को उनके कविता संग्रह ‘प्रेम में पेड़ होना’ के लिए प्रदान किया जाएगा। पच्चीस हजार रुपए के साथ‘दक्षिण भारत शब्द हिंदी सेवी सम्मान’ शिक्षाविद प्रो प्रभाशंकर प्रेमी को कर्नाटक में उच्च एवं प्रौढ़ शिक्षा में हिंदी भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय अवदान के लिए दिया जाएगा। 

‘शब्द’ के अध्यक्ष डॉ श्रीनारायण समीर के अनुसार पुरस्कारों का निर्णय हिंदी भाषा और साहित्य के सर्जक विद्वानों की पाँच सदस्यीय मूल्यांकन समिति की संस्तुति के आधार पर सर्वसम्मति से हुआ।

निर्णायक मंडल ने ‘अज्ञेय शब्द सृजन सम्मान’ के लिए अपनी संस्तुति में कहा है कि कवयित्री जसिन्ता केरकेट्टा ने आदिवासी समाज के जीवन और संघर्ष को कविता में मुखरित कर महत्त्वपूर्ण कार्य किया है। उनकी कविता प्रेम के वैभव की अभिव्यक्ति है।

‘दक्षिण भारत शब्द हिंदी सेवी सम्मान’ की संस्तुति में कहा गया है कि हिंदी तथा कन्नड़ के बीच समन्वय एवं सौहार्द का विकास एवं प्रसार को निर्बाध बनाने तथा उत्तर-दक्षिण के बीच आपसदारी के भाव को मजबूत करने में प्रो प्रभाशंकर प्रेमी का अवदान अमूल्य है।

( ओम थानवी.फेसबुक पर)

 करणीदानसिंह राजपूत 

91 94143 81356



******


*****

यह ब्लॉग खोजें