* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 26 अगस्त 2025.
सूरतगढ नगर पालिका के प्राचीन खारिया कुआं जो राजकीय स्कूल नंबर 2 के पास में है उस पर भूमाफिया की नजर काफी समय से थी और 25 अगस्त 2025 की रात को अचानक इस पर निर्माण कार्य शुरू किया गया और 26 तारीख को यह निर्माण कार्य पूर्ण कर दीवार खींच दी गई और कुएं पर अतिक्रमण कर दिया गया। चर्चा है कि नगर पालिका प्रशासन को सूचना मिलने पर नगर पालिका प्रशासक उपखंड अधिकारी भरत विजय प्रकाश मीणा मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया व आगे कोई निर्माण नहीं करने की हिदायत दी और निर्माण कार्य कर रहे संबंधित को कहा गया है कि वह अगले दिन यानी की 27 तारीख को अपने संबंधित कागजात पेश करे।
* पूर्व में कुएं पर अतिक्रमणकारियों की निगाह को लेकर करणी प्रेस इंडिया में 30 मार्च 2024 को विस्तृत सचित्र समाचार प्रकाशित किया गया था,उस समय अतिक्रमण नहीं था।
उन्हीं दिनों में साप्ताहिक ब्लास्ट की आवाज अखबार में भी सचित्र समाचार प्रकाशित हुआ था लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने इस पर गौर नहीं किया। इसके बाद में फरवरी 2025 को कुएं के परिसर में बेरी के विशाल वृक्ष की डालें काट कर केवल तने को छोड़ा गया। दीवार तोड़ी गई गेट गायब किया गया और अब अचानक इस पर निर्माण कार्य नगर पालिका की बिना मंजूरी के किया गया। अब शिकायत हुई और प्रशासन में कार्रवाई शुरू की है। अभी करीब 10-12 दिन पहले पूर्व पार्षद ओम अठवाल व एक अन्य पूर्व पार्षद ने भी नगर पालिका प्रशासन को इस पर कब्जे की सूचना दी थी। आशंका है कि इस कुए और जमीन का गुपचुप पट्टा बना दिया गया है या किसी ने अपना बता कर गैरकानूनी रूप से ठगी कर बेच दिया है। ०0०
०0०