सूरतगढ़ नये मास्टर प्लान से परेशानियां होंगी.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 27 अगस्त 2025.
सूरतगढ़ के मास्टर प्लान 2023 से 2047 में अनेक गड़बड़ियां हैं जो भविष्य में शहरी और ग्रामीण लोगों के लिए भारी परेशानियां पैदा करेंगी। कॉलोनाइजरों को विशेष लाभ देने के चक्कर में बहुत से ऐसे प्रपोजल है जो जनहित में नहीं है या भविष्य में जनता को परेशानियों में डालने वाले हैं। प्लान एक कं ने बनाया है जिसमें आम लोगों से पहले ही सुझाव ले लिए जाते तो मास्टर प्लान जन हित का बन जाता। नगरपालिका तक से सुझाव नहीं लिए गए।
* मास्टर प्लान के विभिन्न पहलुओं को लेकर लोगों में चर्चा हो रही है और अनेक नागरिक विभिन्न प्रकार के आपत्तियां और सुझाव पेश कर चुके हैं।
* आश्चर्य यह है कि अनेक गलत सूचनाएं और जानकारियां भी भरी है। गढ का फोटो हनुमान गढ के भटनेर का है व हथियारों की जानकारी एकदम झूठी है। यहां कोई हथियार गढ में नहीं है। रिको क्षेत्र को पूर्ण विकसित बताया गया है जो भी झूठ है। मास्टर प्लान 1997-2023 के तहत भी अनेक विकास नहीं हुए हैं या निर्धारित निर्माण के अलावा कोई अन्य निर्माण कर दिए गये हैं।
नये मास्टर प्लान की आपत्तियां और सुझाव देने की अंतिम तिथि 28 अगस्त है। आपत्तियां और सुझाव नगर पालिका कार्यालय में भी दिए जा सकते हैं।०0०