मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

नगरपालिका सूरतगढ़ परिसीमन:16 को विरोध प्रदर्शन कांग्रेस का.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 15 अप्रैल 2025.कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया ने राजस्थान की भाजपा सरकार को पर्ची सरकार बताते हुए

नगरपालिका परिसीमन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है तथा 16 अप्रैल सुबह 10-30 बजे को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने की घोषणा की है।

परसराम भाटिया ने अपने वाट्सएप संदेश में लिखा है कि" राजस्थान की पर्ची सरकार ने जिस प्रकार स्थानीय निकायों में वार्डों के परिसीमन में धांधली करते हुए परिसीमन नियमों का उल्लंघन करते हुए मर्जी और धक्केशाही से गलत तरीके से वार्डो का परिसीमन किया है। उसके खिलाफ कॉंग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन  कर उपखण्ड अधिकारी के नाम बुधवार 16 अप्रैल,2025 को प्रातः 10:30 बजे ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

अपील में लिखा है कि  इस मौके पर सभा की जाएगी इसलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता,पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रातः 10:30 बजे SDM ऑफिस के पास में कार्यक्रम में पहुंचे ।*

*परसराम भाटिया*

*अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,PCC सदस्य।०0०








******

यह ब्लॉग खोजें